TRENDING TAGS :
SBI Bank: SBI बैंक PO परीक्षा के लिए जल्द जारी होंगे प्रवेश पत्र, जानें डाउनलोडिंग की प्रक्रिया
Sbi बैंक po पद के लिए जल्द ही प्रवेश पत्र जारी हो सकते हैं कैंडिडेट्स निर्देशित नियमनुसार अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं
SBI BANK PO EXAM: एसबीआई पीओ के प्रवेश पत्र जल्द ही जारी हो सकते हैं I प्रवेश पत्र भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की अधिकृत वेबसाइट sbi.co.in पर जारी किये जा सकते हैं । प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करने की आवश्यकता होगी
इस तिथि में सम्पन्न होगी परीक्षा
एसबीआई द्वारा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 8, 16 एवं 24 मार्च 2025 को सम्पन्न होना है जो भी परीक्षार्थी इस परीक्षा में हिस्सा ले रहे हैं वे अधिकृत वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे ।अभ्यर्थी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की अधिकृत वेबसाइट में करियर ऑप्शन पर जाकर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना अनिवार्य तौर पर जरूरी है ।
आवेदन के लिए जरूरी विवरण
कैंडिडेट्स रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि दर्ज करके लॉग इन करना अनिवार्य रूप से जरूरी है । एडमिट कार्ड के लिए लिंक उपलब्ध हैं प्रवेश पत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा वहां से डाउनलोड कर सकते हैं I
परीक्षा पद्धति क्या है
परीक्षा में अभ्यर्थी से सिलेबस में जो भी प्रश्न पूछे जाएंगे उसमें बहुविकल्पीय आधारित 100 प्रश्न होंगे। प्रश्न पत्र हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 1 घंटे का समय प्रदान किया जायेगा। प्रश्नपत्र में अंग्रेजी भाषा के 40 सवाल, गणित के 30 सवाल एवं रीजनिंग एबिलिटी विषय से 30 प्रश्न आएंगे ।
नेगटिव मार्किंग का भी है प्रावधान
प्रत्येक सही उत्तर के लिए अभ्यर्थी को 1 अंक प्रदान किया जायेगा। परीक्षा में नेगटिव अंकन का प्रावधान भी प्रस्तुत किया गया है। नेगेटिव मार्किंग है इसलिए सवाल चयनित करने पर इस बात का ध्यान विशेष तौर पर रखें कि जो उत्तर सही से ज्ञात हो उसको ही चुनें I प्रत्येक गलत उत्तर होने पर 0.25 अंक की अंक कम कर दिए जाएंगे
अप्रैल में हो सकता है मुख्य परीक्षा का आयोजन
मुख्य परीक्षा का आयोजन अप्रैल या मई 2025 में करवाया जा सकता है। जो भी कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं वे इस विषय का विशेष ध्यान दे कि आवेदन करने से पूर्व सभी जरूरी निर्देश उचित तौर पी एक बार अवशुआ देख और जान लें ताकि किसी भी तरह की आवेदन में कोई त्रुटि ना हो I