×

SBI PO Vacancy 2024: SBI PO क़ी भर्तियों के लिए ऐसे करें आवेदन, जान लें अनिवार्य प्रक्रिया

SBI PO Vacancy 2024: sbi po के लिए भर्तियां प्रकाशित हुई हैं कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 27 Dec 2024 11:40 AM IST
SBI PO Vacancy 2024: SBI PO क़ी भर्तियों के लिए ऐसे करें आवेदन, जान लें अनिवार्य प्रक्रिया
X

SBI VACANCY 2024: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) भर्ती 2024-25 के लिए अधिसूचना घोषित कर दी गयी है। एसबीआई पीओ 2025 आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन कल, यानी 27 दिसंबर से शुरू होंगे । जो अभ्यर्थी इस भर्ती परीक्षा हेतु इंट्रेस्टेड है वे अधिकृत वेबसाइट sbi.co.in. से आवेदन कर सकेंगे.

600 पदों पर जारी हुई हैं वेकेंसी

SBI po फॉर्म जमा करने क़ी अंतिम तिथि 16 जनवरी, 2025 निर्धारित क़ी गयी है। रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स प्रारंभिक परीक्षा के लिए अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे, जो फरवरी 2025 के तृतीय या चतुर्थ सप्ताह में उपलब्ध होने की सम्भावना है। प्रारंभिक परीक्षा 8 मार्च और 15 मार्च, 2025 को संचालित होगी । Sbi po नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 600 रिक्तियां भरी जाएंगी।

क्या है आवेदन शुल्क

SBI PO हेतु आवेदन के लिए सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के कैंडिडेट्स को 750 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से रियायत प्रदान क़ी गई है।

क्या है चयन प्रक्रिया

एसबीआई पीओ भर्ती की चयन प्रक्रिया के अंतर्गत निम्नलिखित तीन चरण सम्मिलित हैं

प्रारंभिक परीक्षा

मुख्य परीक्षा

साइकोमेट्रिक टेस्ट/ग्रुप एक्सरसाइज/इंटरव्यू ये मुख्य परीक्षाएं शामिल हैं.

अंतिम चरण में व्यक्तित्व प्रोफाइलिंग के लिए एक साइकोमेट्रिक टेस्ट, ग्रुप एक्सरसाइज (20 अंक), और एक साक्षात्कार (30 अंक) शामिल हैं। अंतिम मेरिट सूची मुख्य परीक्षा और चरण III के कुल अंकों के आधार पर होगी, जिसे 100 अंकों के लिए सामान्य किया जाएगा।

योग्यता

कैंडिडेट्स को स्नातक होना जरूरी है और अभ्यर्थी क़ी उम्र सीमा 21 और 30 वर्ष निर्धारित क़ी गयी है ।

अंतिम वर्ष/सेमेस्टर के स्टूडेंट्स भी फाइनल तौर पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं कि यदि उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है, तो उन्हें 30 अप्रैल 2024 को या उससे पहले स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा।

ऐसे करें आवेदन

आवेदन लिंक सक्रिय होने के बाद अभ्यर्थी एसबीआई वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के चरण इस प्रकार हैं:

एसबीआई करियर पेज पर विजिट करें ।

"ऑनलाइन आवेदन करें" लिंक पर जाएं.

आवश्यक जानकारी दर्ज करें और जरुरी आवेदन पत्र भरें।

इसके बाद जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और समय रहते सब्मिट कर दें



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story