SBI SC Recruitment 2024: 50 साल तक के कैंडिडेट के लिए निकाली SBI ने नौकरी, सैलरी ग्रेड 26 लाख सालाना से 66 लाख तक

SBI SC officer Recruitment 2024:एसबीआई स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर भर्ती 2024 की चयन प्रक्रिया दो चरणों में सम्पन्न होगी . चरण-1 शॉर्टलिस्टिंग और चरण-2 साक्षात्कार को शामिल किया गया है।

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 20 July 2024 9:26 AM GMT
SBI SC Recruitment 2024: 50 साल तक के कैंडिडेट के लिए निकाली SBI ने नौकरी, सैलरी ग्रेड 26 लाख सालाना से 66 लाख तक
X

SBI JOBS 2024: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के 1,040 पदों पर भर्ती निकाली है . भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया कल 19 जुलाई से शुरू हो चुकी है " इस भर्ती के लिए महिला और पुरुष दोनों वर्ग के अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.inपर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

एप्लीकेशन की अंतिम तिथि 8 अगस्त

एसबीआई स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती के तहत एप्लीकेशन की अंतिम तिथि 8 अगस्त है। सामान्य और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये शुल्क का भुगतान करना है । जबकि, एससी/ एसटी/ ओबीसी/ पीडब्ल्यूडी श्रेणी के आवेदकों को शुल्क भुगतान में छूट का प्रावधान है।

हर पद के लिए अलग योग्यता

एसबीआई स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर भर्ती के लिए जो अभ्यर्थी आवेदन कर रहे हैं . उनसे पद के अनुसार शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग मांगी गई है। अभ्यर्थी को निर्देशानुसार कार्य का अनुभव होना भी जरूरी है।

आयु सीमा

हर पद के लिए अलग आयु सीमा है, गणना 1 अप्रैल 2024 के आकलन पर की जाएगी।
वैसे रीजनल हेड पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष तक भी तय है.
आरक्षित सरकार के नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित अभ्यर्थी को छूट दी जाएगी।
अन्य पद के लिए तय आयु सीमा देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर विजिट करें -अधिसूचना लिंक

कांट्रैक्ट बेसिस पर भर्ती

कैंडिडेट ध्यान दें एसबीआई में यह पद कांट्रैक्ट बेसिस पर भरे जाएंगे। कार्यानुसार बढ़ाई भी जा सकती है,
योग्यता मानदंड संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर भर्ती नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

चयन प्रक्रिया में दो चरणों में

प्रथम चरण-लिखित परीक्षा
द्वितीय चरण -इंटरव्यू

पद,रिक्तियां,सालाना वेतन

पद- सेंट्रल रिसर्च टीम (प्रोडक्ट लीड)

रिक्तियां- 2

सालाना वेतन -61 लाख

पद-सेंट्रल रिसर्च टीम (सपोर्ट)

रिक्तियां - 2

सालाना वेतन 20.50 लाख

पद- प्रोजेक्ट डेवेलपमेंट मैनेजर (टेक्नोलॉजी)

रिक्तियां- 1

सलाना वेतन-30 लाख

पद- प्रोजेक्ट डेवेलपमेंट मैनेजर (बिजनेस)

रिक्तियां- 2

सालाना वेतन -30 लाख

पद-रिलेशनशिप मैनेजर

कुल रिक्तियां - 273

सालाना वेतन- 30 लाख

पद - वीपी वेल्थ

रिक्तियां -643

सालाना वेतन -45 लाख

पद -रिलेशनशिप मैनेजर टीम लीड

रिक्तियां -32

सालाना वेतन -52 लाख

पद -रीजनल हेड

रिक्तियां- 6

सालाना वेतन-66.5 लाख

पद - इन्वेस्टमेंट स्पेशलिस्ट

रिक्तियां -30

सालाना वेतन -44 लाख

पद -इन्वेस्टमेंट ऑफिसर

रिक्तियां- 49

सालाना वेतन - 26.50 लाख

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story