×

Southern Railway jobs: दक्षिण रेलवे भर्ती के 2438 पदों पर शुरू हुई भर्तियां, 10वीं और 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन

अभ्यर्थियों की उम्र सीमा न्यूनतम 15 वर्ष रखी गई है जबकि अधिकतम उम्र सीमा पदों के अनुसार 24 वर्ष तक रखी गई है इसमें उम्र की गणना 22 जुलाई 2024 के आधार पर होगी

Garima Shukla
Published on: 23 July 2024 6:57 PM IST
Southern Railway jobs: दक्षिण रेलवे भर्ती के 2438 पदों पर शुरू हुई भर्तियां, 10वीं और 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन
X

दक्षिण रेलवे भर्ती: दक्षिण रेलवे भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इसके अंतर्गत अप्रेंटिसशिप के 2438 पदों पर आवेदन किये जाएंगे . जो अभ्यर्थी 10वीं और 12वीं पास हैं वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं. ये भर्तियां महिला और पुरुष दोनों कैंडिडेट्स के लिए है. साउथ रेलवे भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 जुलाई से शुरू हो गए हैं और आवेदन की अंतिम तिथि 12 अगस्त निर्धारित की गई है।

दक्षिण रेलवे भर्ती के लिए आयु सीमा

आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा न्यूनतम 15 वर्ष तय की गई है जबकि अधिकतम आयु सीमा पदों के अनुसार 24 वर्ष तक निर्धारित की गई है. अभ्यर्थी ध्यान दें कि आयु की गणना 22 जुलाई 2024 को आधार मानकर निर्देशित होगी और आरक्षित वर्गों को सरकारी नियम अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।

दक्षिण रेलवे भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता

शैक्षणिक योग्यता के मानदंड के अंतर्गत मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं और बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर रखी हो अभ्यर्थी को संबंधित ट्रेड में आईटीआई भी होना जरूरी है ।

दक्षिण रेलवे भर्ती आवेदन शुल्क

दक्षिण रेलवे की इस भर्ती में सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए तय किया गया गया है जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी और महिलाओं के लिए आवेदन हेतु कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा. जिनके लिए आवेदन शुल्क तय है उन कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

दक्षिण रेलवे भर्ती चयन प्रक्रिया

आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन दसवीं कक्षा और आईटीआई में प्राप्त अंकों की मेरिट के बेसिस पर किया जाएगा. इसमें महिला और पुरुष दोनों वर्ग को समान महत्व दिया जाएगा इसके बाद दास्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट होगा।

दक्षिण रेलवे भर्ती आवेदन प्रक्रिया

जो अभ्यर्थियों अप्लाई करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अप्लाई करने के पहले अधिकृत सूचना पूरी चेक करने के बाद ही आवेदन करें ताकि कोई त्रुटि न रह जाए .अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी डिटेल सही-सही भरें इसके बाद कैंडिडेट सभी जरूरी दस्तावेज पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें . सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद अपनी कैटेगरी अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें और एक बार पुनः फॉर्म जांचने के बाद फॉर्म फाइनल सबमिट कर दें




Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story