×

जानिए, SSC CGL नौकरी की क्यों है भारी डिमांड, क्यों मिलती है ग्रेजुएट को मोटी सैलरी, किन मंत्रालयों में होती है पोस्टिंग

चयनित अधिकारी की नियुक्ति भारत सरकार के अलग-अलग मंत्रालयों और विभागों में होती है। इसके साथ ही इन पदों पर बढ़िया सैलरी के साथ कई तरह की सरकारी सुविधाएं भी प्रदान की जाती हैं।

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 20 July 2024 12:30 PM IST
जानिए, SSC CGL नौकरी की क्यों है भारी डिमांड, क्यों मिलती है ग्रेजुएट को मोटी सैलरी, किन मंत्रालयों में होती है पोस्टिंग
X

​कर्मचारी चयन आयोग (SSC) CGL भर्तियां 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 24 जून को एसएससी सीजीएल 2024 भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू की थी । ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 जुलाई 2024 तय की गयी है। एग्जाम सिंतबर और अक्टूबर महीने में आयोजित किया जाएगा। इस बार SSC CGL के लिए 17,000 से ज्यादा रिकितयों पर भर्तियां की जानी है. हर साल लाखों अभ्यर्थी इसमें आवेदन करते हैं। उसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि ये एक रुतबेदार सरकारी नौकरी है और स्नातक चयनित कैंडिडेट को मोटी सैलरी भी मिलती है। अगर इस नौकरी में आवेदन किया है तो इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

कहाँ होती है पोस्टिंग

चयनित अधिकारी की नियुक्ति भारत सरकार के अलग-अलग मंत्रालयों और विभागों में होती है। इसके साथ ही इन पदों पर बढ़िया सैलरी के साथ कई तरह की सरकारी सुविधाएं भी प्रदान की जाती हैं।

पावरफुल पदों पर होती है नियुक्ति

SSC CGL अधिकारी की की नियुक्ति पावरफुल पदों पर होती है. इन्हीं नियुक्तिओं और ताकतवर जॉब के कारण युवाओं में इस सरकारी नौकरी की भारी डिमांड है. जिन शानदार पदों पर नियुक्ति दी जाती है उसमें असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर से लेकर इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, सहायक प्रवर्तन अधिकारी, रिसर्च असिस्टेंट, टैक्स असिस्टेंट, सीनियर सेक्ट्रेरिएट असिस्टेंट समेत कई अन्य पद आते हैं.

सैलरी और अन्य लाभांश

एक सहायक प्रवर्तन अधिकारी की मासिक सैलरी उनकी पोस्टिंग के अनुरूप सैलरी मिलती है.SSC CGL अधिकारी को जटिल और तथ्यपूर्ण कार्य के चलते शुरवात से ही मोटी सैलरी और अन्य लाभ मिलते हैं.

औसत सैलरी ग्रेड 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये प्रति माह तक हो सकती है।
महंगाई भत्ता, हाउस रेंट अलाउंस और ट्रांसपोर्ट अलाउंस जैसे कई भत्ते भी सैलरी के साथ मिलते हैं।
सहायक प्रवर्तन अधिकारी को समयनुसार अनुभव और कार्य प्रदर्शन अनरूप प्रमोशन भी मिलते हैं।

सहायक प्रवर्तन अधिकारी की जिम्मेदारियां

एईओ को मनी लॉन्ड्रिंग, विदेशी मुद्रा उल्लंघन और अन्य वित्तीय अपराधों से संबंधित मामलों की जांच करनी होती है।
क्राइम के विरुद्ध छापेमारी करने, एविडेंस कलेक्ट करना,रिपोर्ट तैयार करना और सीनियर ऑफिसर्स को असिस्ट करना ।
कानून संबंधित एजेंसियों और सरकारी विभागों के सहयोग करने में अहम भूमिका निभाते हैं।
फील्डवर्क और अहम कार्यो के लिए ट्रैवेलिंग भी इनकी जिम्मेदारी है।

ये स्किल्स देती हैं करियर में ग्रोथ

कैंडिडेट को वित्तीय दस्तावेजों की जांच करने और गड़बड़ियों का पता लगाने सक्षम होना चाहिये।
दस्तावेजों में उपलब्ध गड़बड़ियों की पहचान करने का कौशल महत्वपूर्ण है ।
जांच के दौरान बातचीत करने के लिए बेहतर पारस्परिक कौशल का हुनर होना भी जरूरी है ।
आर्थिक कानूनों और विनियमों की मजबूत जानकारी अधिकारी में होनी चाहिये।
किसी भी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों को शांति से संभालने में सक्षम होना चाहिये।



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story