SSC CGL 2024: एसएससी सीजीएल के 17,727 पदों पर सिर्फ कल 24 जुलाई 2024 तक होंगे आवेदन, देखें जरूरी डिटेल

जरूरी निर्देश परीक्षा की अभी संभावित तिथि के अनुसार प्रथम चरण की परीक्षा सितम्बर अक्टूबर और द्वितीय चरण परीक्षा की संभावित तिथि दिसंबर है तिथियों की सटीक घोषणा के लिए अधिसूचना आगे जारी की जायेगी

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 23 July 2024 9:19 AM GMT
SSC CGL 2024: एसएससी सीजीएल के 17,727 पदों पर सिर्फ कल 24 जुलाई 2024 तक होंगे आवेदन, देखें जरूरी डिटेल
X

SSC GCL update: जो भी अभ्यर्थी एसएससी सीजीएल 2024 परीक्षा में आवेदन करना चाहते हैं उनके पास ये मौका सिर्फ कल 24 जुलाई तक है. इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 24 जून से शुरू हुई थी . योग्य कैंडिडेट एसएससी की अधिकृत वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रशन कर सकते हैं। एसएससी सीजीएल भर्ती 2024 के तहत 17727 रिक्तियों पर योग्य कैंडिडेटस की भर्ती की जायेगी. SSC CGL संबंधी सभी विवरण आगे दिया जा रहा है .

एसएससी सीजीएल परीक्षा की 2024 महत्वपूर्ण तिथियां

भर्ती के लिए आवेदन कब शुरू हुए- 24 जून 2024
भर्ती के लिए आवेदन कब तक होंगे- 24 जुलाई 2024
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि-25 जुलाई 2024
आवेदन फॉर्म में सुधार कब तक होंगे -10 से 11 अगस्त 2024
एसएससी सीजीएल 2024 टियर 1 परीक्षा के लिए संभावित कार्यक्रम: सितंबर-अक्टूबर 2024
एसएससी सीजीएल 2024 टियर 2 परीक्षा के लिए संभावित कार्यक्रम: दिसंबर, 2024

आवेदन के लिए कौन से दस्तावेज लगाएं

एसएससी सीजीएल 2024 में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स लगाने जरुरी हैं . कोई दस्तावेज लगाने से रह न जाएं इसलिए यहां अनिवार्य डॉक्यूमेंट की सूची दी जा रही है.
1.फोटो और हस्ताक्षर
2. शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
3. जाति/श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
4. निवास प्रमाण पत्र
5. पहचान प्रमाण पत्र
6. अनुभव प्रमाण पत्र अगर मान्य है
7. अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी)
8. भूतपूर्व सैनिक दस्तावेज -अगर मान्य है
9. घोषणा प्रमाण पत्र

ऐसे करें SSC CGL 2024 के लिए आवेदन

जो कैंडिडेट ग्रेजुएट कर चुके हैं वे इस परीक्षा के विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी नीचे दी गयी प्रक्रिया पूरी करें.

एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट: ssc.nic.in पर जाकर CGL 2024 ऑप्शन को चुनें , उसके बाद जरूरी डिटेल भरकर रजिस्ट्रशन की प्रक्रिया पूरी करें और मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें . इस प्रक्रिया के बाद स्कैन की गयी फोटो और हस्ताक्षर का नमूना अपलोड करें अब ऑनलाइन मोड से पेमेंट का प्रोसेस पूरा करें और फॉर्म सब्मिट करें.


Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story