SSC Phase 12 Result: SSC चरण-12 के नतीजे हुए जारी, अगले राउंड के लिए 61,618 कैंडिडेट्स हुए चयनित

SSC Selection Post Phase 12 Result:कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने SSC चयन पोस्ट-12 परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। जो भी कैंडिडेट्स परीक्षा में उपस्थित हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट पर अपने परिणाम देख सकते हैं।

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 31 Aug 2024 1:54 PM GMT (Updated on: 31 Aug 2024 2:25 PM GMT)
SSC Phase 12 Result: SSC चरण-12 के नतीजे हुए जारी, अगले राउंड के लिए 61,618 कैंडिडेट्स हुए चयनित
X

SSC EXAM 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा 2024 आयोजित चरण 12 की परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए हैंI इस परीक्षा के अंतर्गत मैट्रिकुलेशन स्तर के पद, उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तर के पद और स्नातक और उससे ऊपर के स्तर के पद सम्मिलित हैं। ये परीक्षा कंप्यूटर आधारित थी जो भी कैंडिड्ट्स इस एग्जाम में उपस्थित हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट- ssc.gov.in. पर जाकर अपने परिणाम देख सकते हैं।

इस तिथि को आयोजित हुई थी परीक्षा

SSC द्वारा 20, 21, 24, 25 और 26 जून, 2024 को चयन पद चरण 12 परीक्षा आयोजित की गयी थी। अगले दौर के लिए कुल 61,618 कैंडिडेट्स को चयनित किया गया है। जो भी कैंडिडेट्स परीक्षा में शॉर्टलिस्टेड हुए हैं उनको 2 सितंबर से 24 सितंबर, 2024 तक शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, श्रेणी, आयु और आयु छूट सहित सभी सहायक दस्तावेजों की स्व-सत्यापित प्रतियां अपलोड करनी जरूर हैं ।

ऐसे करें चेक रिजल्ट

सबसे पहले कैंडिडेट्स SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं। उसके बाद "SSC चयन पोस्ट चरण 12 परिणाम 2024 डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें" लिंक को ढूंढें और क्लिक करें। स्क्रीन पर पीडीएफ फाइल वाला एक नया पेज प्रदर्शित होगा । वहां से परिणाम डाउनलोड करें और सुरक्षित रखें

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story