TRENDING TAGS :
SSC CPO Admit Card 2023: एसएससी सीपीओ एडमिट कार्ड ऑउट, यें उम्मीदवार हो सकते हैं बाहर
SSC CPO Admit Card 2023: कैंडिडेट आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssckkr.kar.nic.in, sscner.org.in, sscer.org और sscnwr.org के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड़ कर सकते हैं।
SSC CPO Admit Card 2023: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने एसएससी की क्षेत्रीय वेबसाइटों पर दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, सीएपीएफ-2022 में सब-इंस्पेक्टर के लिए शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी)/(पीईटी) के लिए प्रवेश पत्र जारी किया है। कैंडिडेट आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssckkr.kar.nic.in, sscner.org.in, sscer.org और sscnwr.org के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड़ कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा पास की है, वे एसएससी की संबंधित क्षेत्रीय वेबसाइटों से कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं। SSC CPO लिखित परीक्षा- 09 नवंबर से 11 नवंबर, 2022 तक आयोजित की गई थी। इसका परिणाम 27 दिसंबर, 2023 को घोषित किया गया था।
SSC CPO Admit Card 2023 Download Link
पीईटी एग्जाम में शामिल होंगे इतने हजार उम्मीदवार
आपको बता दें कुल 63945 पुरुष उम्मीदवारों और 4419 महिला उम्मीदवारों ने CPO PST/PET 2022 के लिए क्वालीफाई किया है। सीपीओ एसआई पीईटी/पीएसटी परीक्षा 30 जनवरी से 10 फरवरी, 2023 तक आयोजित की जाएगी। ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक "दिल्ली पुलिस में एसआई के पद का विकल्प चुनने वाले पुरुष उम्मीदवारों को पीईटी/पीएसटी के दौरान एलएमवी (मोटर साइकिल और कार) के लिए ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है, ऐसा न करने पर दिल्ली पुलिस में एसआई के पद के लिए योग्य नहीं होंगे।
SSC CPO 2023: ऐसे करें डाउनलोड
- Step 1: कैंडिडेट सबसे पहले एसएससी की रीजनल वेबसाइट पर जाएं।
- Step 2: होमपेज पर उपलब्ध "Click here to download e-Admit Card for PST/PET of Sub-Inspector in Delhi Police and Central Armed Police Forces Examination, 2022 to be held from 30/01/2023 to 04/02/2023 (Uploaded on 25/01/2023)" लिंक पर क्लिक करें।
- Step 3: अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें अपना 'पंजीकरण संख्या' और 'जन्म तिथि' दर्ज करें।
- Step 4: आपका एसआई दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा।
- Step 5. भविष्य के संदर्भ के लिए कॉल लेटर का एक प्रिंटआउट डाउनलोड करे और अपने पास रख ले।