×

SSC CPO answer key 2022: एसएससी सीपीओ एसआई आंसर की जारी, ऐसे करें चेक

SSC CPO answer key 2022: जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे ssc.nic.in के जरिए आंसर-की देख सकते हैं।

Durgesh Sharma
Written By Durgesh Sharma
Published on: 17 Nov 2022 1:06 PM IST
SSC CPO answer key 2022 declared direct link here
X

SSC CPO answer key 2022 declared direct link here (Social Media)

SSC CPO answer key 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा (पेपर-I) की फाइनल आंसर-की जारी कर दी हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे ssc.nic.in के जरिए आंसर-की देख सकते हैं। आयोग ने आंसर-की के साथ ही ने उक्त परीक्षाओं के लिए कैंडिडेट रिस्पांस शीट पब्लिश भी किए हैं। उम्मीदवार 100 रुपये प्रति प्रश्न के शुल्क का भुगतान करके आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

SSC CPO answer key 2022 ऐसे चेक करें आंसर-की

  • परीक्षा देने वाले पंजीकृत उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध लेटस्ट न्यू सेक्शन पर क्लिक करें।
  • अब "Uploading of Tentative Answer Key(s) along with Candidates' Response Sheet(s) - Sub-Inspector in Delhi Police and CAPFs Examination (Paper-I), 2022" लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद उम्मीदवारों को दूसरे पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा जहां उन्हें नीचे स्क्रॉल करना होगा और दिए गए "Link for candidate's response sheet, tentative answer keys and for Submission of Representation, if any link" लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • दूसरे पेज पर रीडायरेक्ट होने के बाद लॉग इन करने के लिए उन्हें अपना रोल नंबर और पासवर्ड डालना होगा।
  • लॉग इन करने के बाद, एसएससी सीपीओ उत्तर कुंजी स्क्रीन पर दिखाई देगी।
  • इसे डाउनलोड करे और आंसर-की को रिस्पांस शीट के साथ मिलाए।

आयोग ने कहा कि टेंटेटिव आंसर-की के संबंध में आवेदन 16 से 20 नवबंर 2022 तक 100 रुपये प्रति प्रश्न के भुगतान पर ऑनलाइन जमा किया जा सकता है। आयोग ने कहा कि 20 नवबंर 2022 के बाद प्राप्त आवेदन पर किसी भी परिस्थिति में विचार नहीं किया जाएगा।

उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करके अपने संबंधित रिस्पांस शीट्स का प्रिंट आउट टेंटेटिव आंसर-की के साथ ले सकते हैं। यह सुविधा उम्मीदवारों के लिए 16 नवंबर से 20 नवंबर 2022 तक उपलब्ध होगी।

SSC CPO answer key 2022 Direct Link



Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story