SSC Delhi Police Recruitment 2022: एसएससी दिल्ली पुलिस ड्राइवर पदों के लिए आज जारी करेगा नोटिस, 12वीं पास के लिए मौका

योग्य अभ्यर्थियों को बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग (SSC Delhi vacancy 2022) की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in है। यहां विजिट कर कैंडिडेट्स खाली पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

aman
Written By aman
Published on: 27 Jun 2022 10:40 AM GMT
ssc delhi police driver recruitment 2022 notification to release soon last date for apply 26th july
X

SSC Delhi Police Driver Recruitment 2022 (Social Media) 

SSC Delhi Police Driver Recruitment 2022 : कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commision) आज यानी 27 जून 2022 को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) में भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी करने वाला है। बता दें कि, कर्मचारी चयन आयोग (SSC) दिल्ली पुलिस ड्राइवर भर्ती परीक्षा 2022 (SSC Delhi Police Driver Recruitment 2022) का नोटिस जारी करने जा रही है। अतः जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो अधिसूचना (Notification) जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों को बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग (SSC Delhi vacancy 2022) की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in है। यहां विजिट कर कैंडिडेट्स खाली पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। लगातार वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualifications) :

इच्छुक उम्मीदवारों को बता दें कि जिन पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं उसके लिए योग्यता 12वीं पास होना अनिवार्य है। मतलब 12वीं उत्तीर्ण कैंडिडेट्स (12th Passed Candidates) इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। एक और खास बात है कि इन पदों के लिए देश के किसी भी राज्य से उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

कब तक होगा आवेदन?

SSC दिल्ली पुलिस ड्राइवर के जिन पदों (SSC Delhi Police Driver Recruitment 2022) पर आवेदन आमंत्रित कर रही है उसकी आखिरी तारीख 26 जुलाई 2022 है। इच्छुक अभ्यर्थी लास्ट डेट से पहले आवेदन कर दें। इन पदों के लिए चयन लिखित परीक्षा (Written exam) के जरिए होगा।हालांकि, इसकी तारीख अभी तय नहीं हुई है। संभवतः अक्टूबर महीने में परीक्षा आयोजित की जा सकती है।

कितने पदों के लिए रिक्तियां?

एसएससी ने अभी यह साफ नहीं किया है कि दिल्ली पुलिस ड्राइवर भर्ती के तहत कितने पदों को भरे जाएंगे। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से करीब 1000 पदों को भरा जाएगा। स्पष्ट साफ जानकारी के लिए अभ्यर्थी SSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाये रखें।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story