×

SSC EXAM 2025: SSC परीक्षा का तिथि अनुसार कैलेंडर हुआ जारी, जाने अगले वर्ष होने वाली परीक्षा सूचना

Ssc exam 2025: ssc द्वारा 2025 में होने वाले. विभिन्न परीक्षा की तिथियां से संबंधित जानकारी दी है. इसके लिए कैंडिडेट्स जारी कैलेंडर भी देख सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 6 Dec 2024 1:50 PM IST (Updated on: 6 Dec 2024 2:38 PM IST)

SSC VACANCY 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा 2025-26 के लिए भर्ती परीक्षा कैलेंडर प्रकाशित कर दिया गया है। इसमें दिल्ली पुलिस कांस्टेबल, दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर, SSC CGL, CHSL, MTS, JE अन्य कई भर्ती परीक्षाओं की जानकारी प्रस्तावित की गयी है । अभ्यर्थी SSC Exam Calendar 2025 एसएससी की अधिकृत वेबसाइट ssc.gov.in से चेक कर सकते हैं।

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की सूचना दिसंबर में

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल एग्जीक्यूटिल भर्ती के लिए भी कैलेंडर जारी कर दिया गया है.निर्देशानुसार इस एग्जाम की अधिसूचना 2 सितंबर 2025 को जारी होगी। इसी नियम अनुसार इस भर्ती परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स 1 अक्टूबर से आवेदन कर सकेंगे।

अन्य इन भर्ती की सूचना भी जारी

SSC GD कांस्टेबल भर्ती की अधिसूचना 2025 नवंबर में जारी होगी. इसी तरह सीजीएल, जेई, स्टेनो, सीएचएसएल भर्ती से संबंधित संभावित तिथियां की सूचना भी जारी की गयी है. इन सभी भर्ती से संबंधित तैयारी के लिए सूचना जारी होने में अभी काफ़ी समय शेष है इन परीक्षाओं की तैयारी के लिए भी अभी समय बचा है कैंडिडेट रणनीति बनाकर पढ़ाई कर सकते हैं और एग्जाम को क्रैक भी कर सकते हैं.

कैंडिडेट्स SSC परीक्षा कैलेंडर 2025 को अधिकृत वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें विज्ञापन जारी होने की तिथि, पंजीकरण तिथियां और 2025-26 की सभी प्रमुख एसएससी परीक्षा तारीखें घोषित की गयी हैं.

कौन सी परीक्षा SSC करता है आयोजित

स्टाफ़ सेलेक्शन कमीशन (SSC) कई तरह की परीक्षाएं आयोजित करता है: SSC GD कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, SSC CGL परीक्षा, SSC CHSL परीक्षा, SSC MTS परीक्षा, SSC JE परीक्षा.

SSC की परीक्षाएं कई श्रेणियों में बंटी होती हैं. इन परीक्षाओं के ज़रिए सरकारी विभागों और मंत्रालयों में भर्ती की जाती है. SSC की कुछ परीक्षाओं के बारे में जानकारीः

SSC GD कांस्टेबल भर्ती परीक्षा

इस परीक्षा के ज़रिए सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), असम राइफ़ल्स, भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), सशस्त्र सीमा बल (SSB), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), सचिवालय सुरक्षा बल (SSF), राइफ़लमैन जैसे पदों पर भर्ती की जाती है.

SSC CGL परीक्षा

यह परीक्षा विभिन्न विषयों के स्नातकों के लिए होती है. इस परीक्षा के ज़रिए सरकारी विभागों और मंत्रालयों में कई तरह की नौकरियों के लिए भर्ती की जाती है.

SSC JE परीक्षा

इस परीक्षा के ज़रिए भारत सरकार के विभिन्न विभागों, मंत्रालयों, और संगठनों में जूनियर इंजीनियरों की भर्ती की जाती है.

SSC की परीक्षाओं से जुड़ी जानकारी के लिए, इसकी आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाया जा सकता है.




Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story