SSC GD Bharti 2025 : स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए जारी की जरूरी सूचना, जानें क्या की कैंडिडेट से रिक्वेस्ट

SSC GD BHARTI 2024: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा आयोग की वेबसाइट पर जारी की गयी 34 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए अंतिम तिथि पर आवेदन ना करने का आग्रह किया गया hai

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 9 Oct 2024 10:55 AM GMT
SSC GD Bharti 2025 : स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए जारी की जरूरी सूचना, जानें क्या की कैंडिडेट से रिक्वेस्ट
X

SSC GD BHARTI 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा कैंडिडेट्स से आग्रह किया गया है कि वे अंतिम तिथि तक इंतजार किए बगैर अपने आवेदन पत्र जमा कर दें. इसकी अधिसूचना आयोग की वेबसाइट पर भी जारी की गयी है। ये नोटिफिकेशन केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) और एसएसएफ में कांस्टेबल, असम राइफल्स में राइफलमैन और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो परीक्षा-2025 में सिपाही भर्ती में आवेदन हेतु जारी की गयी है.

किसी भी परिस्थिति में आवेदन की तिथि नहीं बढ़ेगी

इन सभी भर्ती परीक्षा के लिए 14 अक्टूबर 2024 तक पंजीकरण प्रक्रिया संचालित रहेगी.आयोग द्वारा जारी अधिसूचना में वर्णित किया गया है कि आवेदन जमा करने के लिए कोई विस्तार नहीं किया जाएगा। इसके लिए कोई भी टर्म या परिस्थिति को स्वीकार नहीं किया जाएगा.

अंतिम तिथि से पूर्व आवेदन के लिए आग्रह

आयोग ने अपनी अधिसूचना में जिक्र किया है कि , "केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी), असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी), और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो परीक्षा, 2025 में सिपाही भर्ती के लिए कैंडिडेट्स को दोबारा स्मरण कराया जाता है कि वे अपना फॉर्म 14 अक्टूबर से पहले जमा कर दें. ताकि आवेदन के अंतिम दिनों के दौरान वेबसाइट पर भारी लोड के कारण आवेदन ना कर पाने की संभावना से बचा जा सके।"

देश भर में होंगी नियुक्तियां

आयोग द्वारा इन सभी भर्ती पर आवेदन 5 सितंबर, 2024 को शुरू हुआ था। भर्ती अभियान के तहत देश के कई केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) और अर्धसैनिक संगठनों के लिए 39,481 रिक्तियों को भरा जाएगा.

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story