SSC GD BHARTI 2025: GD CONSTABLE के लिए आज से शुरू हुए पंजीकरण , 39,481 पदों पर मिलेगी नौकरी

SSC GD BHARTI 2025: SSC GD कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 के लिए अभ्यर्थी 15 अक्टूबर तक ऑनलाइन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त जो कैंडिडेट्स के लिए ऑनलाइन संशोधन की प्रक्रिया 5 नवंबर से 7 नवंबर तक संचालित रहेगी ।

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 6 Sep 2024 7:26 AM GMT (Updated on: 6 Sep 2024 7:27 AM GMT)
SSC GD BHARTI 2025: GD CONSTABLE के लिए आज से शुरू हुए पंजीकरण , 39,481 पदों पर मिलेगी नौकरी
X

SSC GD CONSTABLE BHARTI 2025: कॉन्स्टेबल GD भर्ती परीक्षा 2025 के लिए आयोग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गयी है। इन रिक्तियों के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इंट्रेस्टेड अभ्यर्थी अधिकृत वेबसाइट ssc.gov.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गयी है।

SSC GD BHARTI 2025: परीक्षा के लिए इम्पॉटेंट डेट्स

SSC GD कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 के लिए अभ्यर्थी 15 अक्टूबर तक ऑनलाइन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त जो कैंडिडेट्स के लिए ऑनलाइन संशोधन की प्रक्रिया 5 नवंबर से 7 नवंबर तक संचालित रहेगी ।

SSC GD BHARTI 2025: पदों की संख्या

SSC GD BHARTI 2025: पुरुष भर्तियों की संख्या

SSC GD कांस्टेबल भर्ती 2025 के अंतर्गत कुल 39,481 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी। इनके लिए पदों का विवरण इस प्रकार है I बीएसएफ - 13306 पद,सीआरपीएफ - 6430 पद,सीआईएसएफ - 11299 पद,एसएसबी - 819 पद,आईटीबीपी - 2564 पद,असम राइफल्स - 1148 पद,एसएसएफ - 35 पद,एनसीबी - 11 पद इस तरह कुल मिलाकर 35612 पर भर्तियां होंगीI

SSC GD BHARTI 2025: महिला भर्तियों की संख्या

बीएसएफ - 2348 पद,सीआरपीएफ - 715 पद,सीआईएसएफ - 242 पद,एसएसबी - 0 पद, आईटीबी 453 पद,असम राइफल्स - 100 पद, एसएसएफ - 0 पद, एनसीबी - 11 पद कुल - 3869 पदों पर आवेदन किया जाएंगेI

SSC GD BHARTI 2025: आयुसीमा

SSC GD कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु 18 से 23 वर्ष के मध्य निर्धारित की गयी है ।

SSC GD BHARTI 2025: शैक्षणिक योग्यता

जो अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 या मैट्रिक उत्तीर्ण किये होंगे, वे इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने के योग्य अभ्यर्थी हैं I

SSC GD Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

SSC GD कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये तय किया गया है I हालांकि, महिलाओं, एससी, एसटी और पूर्व सैनिकों के लिए SSC GD जीडी परीक्षा शुल्क में रियायत दी गई है।.

SSC GD BHARTI 2025: ये है आवेदन प्रक्रिया

सर्वप्रथम SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं, SSC GD आवेदन लिंक पर क्लिक करें, जीडी 2025 पंजीकरण फॉर्म भरें।,अब स्कैन की गई फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें, SSC GD आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन जमा करें I

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story