×

SSC GD Constable Bharti 2025: SSC GD कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र हुए जारी, देखें पूरी प्रक्रिया

SSC GD constable bharti : SSC GD constable bharti exam के लिए प्रवेश पत्र जारी हो चुके हैं अभ्यर्थी अधिकृत वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 1 Feb 2025 5:06 PM IST
SSC GD Constable Bharti 2025: SSC GD कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र हुए जारी, देखें पूरी प्रक्रिया
X

SSC GD constable भर्ती कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है,जो परीक्षार्थी 4 फरवरी 2025 क़ी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं वे अधिकृत वेबसाइट ssc.gov.in. से लॉग इन करके प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैंI

25 फरवरी तक होगी एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा

SSC GD कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 21 और 25 फरवरी 2025 को आयोजित होंगी, परीक्षा तिथि से 10 दिन पूर्व और प्रवेश पत्र 4 दिन पूर्व जारी किए जाएंगे।यदि किसी कैंडिडेट्स क़ी परीक्षा दिनांक 10 फरवरी है, तो उसकी परीक्षा शहर स्लिप 1 फरवरी को और प्रवेश पत्र 6 फरवरी को घोषित किये जाएंगे । अभ्यर्थी ssc की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

इतने पदों पर होंगी भर्ती

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs), एसएसएफ, असम राइफल्स और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में कांस्टेबल (GD), राइफलमैन (GD) और सिपाही के 39,481 पदों पर भर्ती की जाएगी।

SSC जीडी भर्ती में चयन प्रक्रिया

अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा (कंप्यूटर आधारित) में बैठने अवसर प्राप्त होगा, इस परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले कैंडिडेट्स को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मापतौल परीक्षा (PST) के लिए बुलाया जाएगा। PET और PST में पास होने के बाद, अभ्यर्थी को मेडिकल और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए आमंत्रित किया जाएगा। फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा के अंकों के आधार पर तैयार होगी, जबकि PET और PST केवल उत्तीर्णनाक होंगे।

कैसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र

सर्वप्रथम ssc की अधिकृत वेबसाइट ssc.gov.in. पर जाएं।

फिर अपने क्षेत्र की आधिकारिक रीजनल एसएससी वेबसाइट लिंक पर क्लिक करें।

अब, अपने रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि डालकर लॉगिन करें।

आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और परीक्षा के लिए उसका प्रिंट आउट ले लें।



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story