TRENDING TAGS :
एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा परिणाम जारी, जानें इस पद की पूरी डिटेल
एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट 2023 में सफल होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी), शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), मेडिकल परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन चरण में उपस्थित होना होगा। इस भर्ती अभियान के माध्यम से विभिन्न विभागों में कुल 46,617 रिक्तियां भरी जाएंगी।
SSC GD Constable result : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने बहुप्रतीक्षित एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा परिणाम 2023 जारी कर दिया है। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ), एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी) और असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) के लिए भर्ती परीक्षा दोबारा 30 मार्च को आयोजित की गई थी। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर नतीजे देख सकते हैं। एसएससी जीडी कांस्टेबल परिणाम 2023 की जांच करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और पासवर्ड की आवश्यकता होगी।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके SSC GD Constable Result 2023 की जांच कर सकते हैं-
आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर, 'SSC GD Constable Result 2023' पर क्लिक करें।
अब अपना रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करें।
GD Constable Exam Result 2023स्क्रीन पर दिखेगा।
इसमें अपने अंको को चेक करें और डाउनलोड करें।
एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए ये है योग्यता
एसएससी कॉन्स्टेबल जीडी पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम एवं अधिकतम आयु 23 वर्ष से होनी चाहिए। जो कैंडिडेट आरक्षित वर्ग से आते हैं उनको ऊपरी आयु में छूट प्रदान की जाएगी।
शारीरिक योग्यता
कैसे होता है चयन
सैलरी और अन्य भत्ते
एसएससी जीडी परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों की बेसिक सैलरी 21,700 से 69,100 तक होती है। इसके अलावा अभ्यर्थियों को अलग-अलग तरह के वेतन और भत्ते भी मिलते हैं। सिक्योरिटी फोर्सेस में एसएससी जनरल ड्यूटी कांस्टेबल के पदों पर भर्ती हुए अभ्यर्थियों को शुरुआत में करीब 23,527 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलता है। वहीं अलग-अलग सुरक्षा बलों में जीडी कांस्टेबल की बेसिक पे 21,700 रुपये तक भी होती है। एसएससी जीडी कांस्टेबल की बेसिक सैलरी 21700 रुपये है। इसके बाद इसमें कई तरह के भत्ते भी शामिल किए जाते हैं। जिसमें ट्रांसपोर्ट अलाउंस 1224, हाउस रेंट अलाउंस 2538, डीयरनेस अलाउंस 434 भी जुड़ता है। इसके बाद कुल सैलरी 25896 हो जाती है। इसमें से पेंशन+ CGHS+ CGEGIS कटता है। जिसके बाद कुल वेतन 23,527 होती है। सैलरी के साथ जनरल ड्यूटी कांस्टेबल को कई तरह की सुविधाएं भी मिलती हैं। जिसमे आवास , परिवहन भत्ता , चिकित्सा सुविधा , सिक्योरीटी , अलाउंस के साथ सलाना छुट्टियां भी मिलती हैं।
एसएससी जीडी के विभिन्न पद
Border Security Force BSF कांस्टेबल GD
Central Industrial Security Force CISF कांस्टेबल GD
Central Reserve Police Force CRPF कांस्टेबल GD
Sashastra Seema Bal SSB कांस्टेबल GD
Indo Tibetan Border Police ITBP कांस्टेबल GD
Assam Rifles AR कांस्टेबल GD
Secretariat Security Force SSF कांस्टेबल GD
Narcotics Control Bureau NCB कांस्टेबल GD