×

SSC GD EXAM: जल्द ही जारी हो सकता है SSC GD का परिणाम, 44 हजार से अधिक पदों पर होगी नियुक्ति

SSC GD Constable Exam: ssc gd भर्ती परीक्षा का परिणाम जल्द ही घोषित हो सकता है

Garima Shukla
Published on: 7 Dec 2024 5:35 PM IST
SSC GD EXAM: जल्द ही जारी हो सकता है SSC GD का परिणाम, 44 हजार से अधिक पदों पर होगी नियुक्ति
X

Ssc Gd Bharti: एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए जल्द ही रिजल्ट अनाउंस किया जा सकता है इस भर्ती परीक्षा के लिए परिणाम अधिकृत वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी कर दिए जाएंगे। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा परिणाम के लिए अधिकृत की घोषणा अभी तक नहीं की गयी है, परीक्षार्थियों को परामर्श दिया जाता है कि जल्द ही अधिकृत वेबसाइट चेक करते रहे जल्द ही अधिसूचना जारी होगी

इस दिन हुई थीं परीक्षा

एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 20 फरवरी से 7 मार्च, 2024 के बीच संचालित हुई थीं. लिखित परीक्षा जो भी कैंडिडेट्स उत्तीर्ण कर लेंगे उन्हें ssc gd constable परीक्षा के pet एवं pst परीक्षा में शामिल होना है. Ssc gd कांस्टेबल परीक्षा की शुरुआत 23 सितंबर 2024 से की गई थी।

इतने पदों पर होगा चयन

SSC GD परीक्षा के अंतर्गत एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल कुल 46,617 भर्तियों पर सिलेक्शन होगा. 12,076 पद बीएसएफ के लिए, 13,632 पद सीआईएसएफ के लिए, 9,410 पद सीआरपीएफ के लिए, 1,926 पद एसएसबी के लिए निर्धारित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त , 6,287 अन्य पद भी सुनिश्चित किए गए हैं

ऐसे देखें रिजल्ट

भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

Ssc Gd कॉन्स्टेबल परीक्षा परिणाम की जांच करने के लिए सर्वप्रथम कैंडिडेट्स को अधिकृत वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करना है। इसके बाद ssc gd भर्ती परीक्षा लिंक पर क्लिक करें

मांगे गए जरूरी लॉगिन क्रेडेंशियल का विवरण दर्ज करें। इसके बाद डिटेल सबमिट करें रिजल्ट प्रदर्शत होगा. वहां से डाउनलोड करें और सैंपल सुरक्षित रखें



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story