TRENDING TAGS :
SSC GD Bharti : SSC GD की नौकरी हेतु भर्तियां जल्द होंगी जारी, जानें क्या है पूरी डिटेल
Ssc gd नौकरी के लिए रिक्तियां प्रकाशित की गई है आवेदन के लिए योग्यता निर्धारित की गई है
SSC GD Bharti: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) द्वारा ssc gd कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 परीक्षा केंद्रों पर 4 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक आयोजित की गई थी। परीक्षा पूरी होने के बाद 4 मार्च को एसएससी द्वारा प्रोविजनल उत्तर कुंजी जारी हो चुकी हैI 9 मार्च तक आपत्तियां मांगी गई थीं। उत्तर कुंजी पर जो आपत्ति दर्ज की गई है I जल्द ही परीक्षार्थियों का परिणाम घोषित किया जा सकता है।
जारी होगा परीक्षा परिणाम
एसएससी द्वारा पीडीएफ फॉर्मेट में अधिकृत वेबसाइट ssc.gov.in पर रिजल्ट प्रकाशित किया जाएगा। सभी परीक्षार्थी ऑनलाइन ही परिणाम देख सकेंगे, किसी भी अभ्यर्थी को व्यक्तिगत तौर पर परिणाम की जानकारी प्रदान नहीं की जाएगी।
कैंडिडेट्स के लिए परिणाम से लिंक प्रदर्शित होगा I
इसके बाद अभ्यर्थी इसमें अपना रोल नंबर चेक कर सकेंगे।
सफल अभ्यर्थी फिजिकल के लिए होंगे क्वालीफाई
जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे वे भर्ती के अगले चरण फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट/ फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे। पीईटी/ पीएसटी में सफल उम्मीदवारों को मेडिकल एग्जामिनेशन में शामिल होना होगा। सभी चरणों के बाद अभ्यर्थियों की फाइनल लिस्ट तैयार कर जारी की जाएगी। सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों को विभिन्न फोर्स के रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी।