SSC JE Recruitment 2023: एसएससी ने निकाली जेई के पदों पर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

SSC JE Recruitment 2023: इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Durgesh Bhatt
Published on: 27 July 2023 4:15 PM GMT
SSC JE Recruitment 2023: एसएससी ने निकाली जेई के पदों पर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
X
SSC JE Recruitment 2023 (Pic: Social Media)

SSC JE Recruitment 2023: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने जूनियर इंजीनियर, एसएससी जेई 2023 (SSC JE 2023) की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। शेड्यूल के अनुसार, एसएससी जेई 2023 आवेदन प्रक्रिया 26 जुलाई 2023 से जारी है, जबकि ऑनलाइन आवेदन करने की लॉस्ट डेट 16 अगस्त, 2023 तक निर्धारित है। आवेदन सुधार विंडो (Application Correction Window) 17 से 18 अगस्त तक खुली रहेगी। जेई भर्ती परीक्षा अक्टूबर 2023 में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीएनटी) मोड में आयोजित की जाएगी।

अहम तिथियां (Important date)

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि - 26 जुलाई 2023

ऑनलाइन आवेदन करने की लॉस्ट डेट - 16 अगस्त, 2023

वैकेंसी डिटेल (Vacancy details)

कुल पद - 1324

सीमा सड़क संगठन (Border Road Organization)

जेई (सी): 431 पद

जेई (ईएंडएम): 55 पद

केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (Central Public Works Department)

जेई (सी): 421 पद

जेई (ई): 124 पद

केंद्रीय जल आयोग (Central Water Commission)

जेई (सी): 188 पद

जेई (एम): 23 पद

फरक्का बैराज परियोजना (Farakka Barrage Project)

जेई (सी): 15 पद

जेई (एम): 6 पद

सैन्य इंजीनियर सेवाएँ (Military Engineer Services)

जेई (सी): 29 पद

जेई (ईएंडएम): 18 पद

बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय (अंडमान लक्षद्वीप हार्बर वर्क्स)

जेई (सी): 7 पद

जेई (एम): 1 पद

राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन (National Technical Research Organization)

जेई (सी): 4 पद

जेई (ई): 1 पद

जेई (एम): 1 पद

शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा (Education Qualification and age limit)

विभिन्न संगठनों में जेई पदों के लिए शैक्षिक योग्यता भिन्न-भिन्न है जबकि आयु सीमा 30 से 32 वर्ष तक निर्धारित है।

आवेदन शुल्क (Application fee)

एसएससी जेई 2023 का आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹100 है। महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी) और आरक्षण के लिए पात्र पूर्व सैनिकों से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।

SSC JE 2023 के लिए ऐसे करें अप्लाई

  • कैंडिडेट सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  • अब होमपेज पर उपलब्ध यूजर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपना रजिस्ट्रेशन करे और एप्लीकेशन फार्भ भरें।
  • अब अन्य आवश्यक दस्तावेज अपलोड करे आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए इसी का एक प्रिंटआउट लें।

Durgesh Bhatt

Durgesh Bhatt

Next Story