TRENDING TAGS :
Ssc Jht admit card: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के आज जारी होंगे प्रवेश पत्र, जानें क्या है जरूरी प्रक्रिया
Ssc jht exam : स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा आज JHT पद के लिये admit card जारी हो जायेंगे. ज्यादा सूचना के लिए आयोग की website पर दी गयी pdf चेक कर सकते हैं
SSC Vacancy: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) द्वारा प्रथम प्रश्नपत्र कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर का आयोजन 9 दिसंबर 2024 को होगा. परीक्षा में जो भी कैंडिडेट्स शामिल हो रहे हैं उनके प्रवेश पत्र आज यानी 4 दिसंबर 2024 को जारी कर दिए जाएंगे।
इस लिंक से देखें एडमिट कार्ड
अधिकृत सूचना के अनुसार ssc द्वारा जारी प्रवेश का लिंक SSC की अधिकृत साइट ssc.gov.in पर एक्टिव कर दिया जायेगा। कैंडिडेट्स को अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए लॉगिन आईडी के विवरण की आवश्यकता होगी.
ऐसे करें डाउनलोड एडमिट कार्ड
अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र के लिंक पर क्लिक करना होगा। अभ्यर्थी को वेबसाइट के लिंक पर विजिट करके मांगी गई डिटेल (लॉग इन क्रेडेंशियल) अपना अहम विवरण दर्ज करना होगा।
प्रवेश पत्र स्क्रीन में प्रदर्शित हो जाएगा. वहां से अभ्यर्थी admit card डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकेंगे।
क्या है ssc jht
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा जूनियर हिंदी अनुवादक (JHT) परीक्षा आयोजित करता है. आयोग द्वारा जूनियर हिंदी अनुवादक, हिंदी प्राध्यापक, वरिष्ठ अनुवादक और जूनियर अनुवादक पदों के लिए भर्ती की जाती है।
SSC JHT 2024 परीक्षा में tier 1 और टियर 2 ये दो चरण होते हैं.
आयु सीमा
Ssc jht पद के लिएकैंडिडेट्स की अधिकतम आयु -30 साल है जबकि कैंडिडेटफट्स की निचली आयु सीमा 18 वर्ष निर्धारित है. कैंडिडेट्स का जन्म 2 अगस्त 1993 से पहले और 1 अगस्त 2005 के बाद नहीं होना चाहिए।
क्या कार्य है SSC JHT का
SSC JHT पद पर कार्यरत कैंडिडेट्स नियमित रूप से हिंदी से संबंधित सभी फाइलों और दस्तावेजों का रिकॉर्ड को मेन्टेन करते हैं. हिंदी भाषा के प्रयोग और प्रचार को सुनिश्चित करना इनका मुख्य कार्य हैं। एसएससी में जूनियर हिंदी अनुवादक (जेएचटी) का कार्य विभिन्न आवश्यक दस्तावेजों, पत्रिकाओं और रिपोर्टों का अंग्रेजी से हिंदी में और इसके विपरीत अनुवाद/टाइप करना होता है