SSC MTS BHARTI: SSC भर्ती के लिए आज 3 अगस्त रात 11 बजे तक आवेदन का अंतिम मौका, जानें पूरी प्रक्रिया

SSC MTS BHARTI 2024: इन भर्तियों पर पहले से ज्यादा रिक्तियों पर आवेदन किये गए हैं भर्ती परीक्षा तिथि की सूचना ईमेल या फिर अधिकृत वेबसाइट के जरिये हो जायेगी

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 3 Aug 2024 8:43 AM GMT
SSC MTS BHARTI: SSC भर्ती के लिए आज 3 अगस्त रात 11 बजे तक आवेदन का अंतिम मौका, जानें पूरी प्रक्रिया
X

SSC MTS CBIC AND CBN EXAM 2024: कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) और हवलदार भर्ती परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने का आज 3 अगस्त अंतिम दिन निर्धारित किया गया है। इंट्रेस्टेड कैंडिडेट अधिकृत वेबसाइट वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैंI

पहले से ज्यादा रिक्तियों पर होंगे आवेदन

पिछले सप्ताह SSC ने रिक्तियों की संख्या में बढ़ोत्तरी की है। इस भर्ती में अब कुल रिकितयां बढ़कर 9593 हो गयी हैं इसके पहले 8,436 भर्तियों पर आवेदन मांगे गए थे I इन रिक्तियों में से MTS पदों की भर्ती 4,887 से बढ़ाकर 6,144 कर दी गयी हैं । और शेष बची 3439 रिक्तियां सीबीआईसी और सीबीएन में हवलदार पदों के लिए तय हैं।

दोनों पदों के लिए अलग आयु सीमा

जो कैंडिडेट एसएससी एमटीएस भर्ती परीक्षा के पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए , वहीं हवलदार पोस्ट के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष निर्धारित की गई है I

शैक्षिक योग्यता

एसएससी मल्टी-टास्किंग स्टाफ और हवलदार दोनों पदों के लिए आवेदन करने के लिए शैक्षिक पात्रता 10वीं पास होनी चाहिएI

आवेदन शुल्क

एसएससी एमटीएस की भर्ती परीक्षा 2024 के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित किये गए हैं । महिला/ एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/भूतपूर सैनिक श्रेणी के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क में छूट का प्रावधान तय किया गया है।

परीक्षा सूचना

आयोग द्वारा जारी एसएससी की अधिकृत सूचना के अनुसार एमटीएस 2024 टियर 1 परीक्षा अक्टूबर-नवंबर 2024 में देश भर में आयोजित होने वाली है। तिथि की अधिकृत वेबसाइट के माध्यम से जल्दी ही कर डी जायेगी I

एडमिट कार्ड

परीक्षा के एडमिट कार्ड के लिए अधिकृत वेबसाइट पर सूचित किया जाएगा इसके लिए कैंडिडेट अपडेट के लिए सूचना पर नजर बनाये रखें उम्मीद है एसएससी एमटीएस भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र परीक्षा के चार दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story