×

SSC MTS RESULT 2025: SSC MTS परीक्षा परिणाम हुआ जारी , 9 हजार से ज्याद पद पर होगी नियुक्ति

SSC MTS RESULT 2025: एमटीएस एवं हवलदार भर्ती परीक्षा परिणाम देखने के लिए अभ्यर्थी को अनिवार्य डिटेल्स एंटर करनी होगी इसके परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर से 14 नवंबर 2024 तक किया गया था।

Garima Shukla
Published on: 22 Jan 2025 10:16 AM IST (Updated on: 22 Jan 2025 10:17 AM IST)
SSC MTS RESULT 2025: SSC MTS परीक्षा परिणाम हुआ जारी , 9 हजार से ज्याद पद पर होगी नियुक्ति
X

SSC MTS RESULT 2024: काफी लम्बे समय से SSC MTS परीक्षा परिणाम के लिए अभ्यर्थी की प्रतीक्षा अब खत्म हो गयी है I एसएससी द्वारा एमटीएस और हवलदार भर्ती परीक्षा की घोषणा कर दी गयी है, जो भी अभ्यर्थी इस राष्ट्रीयकृत परीक्षा में शामिल हुए थे वे अधिकृत वेसबाइट https://ssc.gov.in/ पर परिणामो की जांच कर सकते हैं।

इस दिन आयोजित हुई थी परीक्षा

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एमटीएस नॉन-टेक्निकल एवं हवलदार भर्ती 2024 हेतु 30 सितंबर से 14 नवंबर 2024 तक परीक्षा आयोजित की गयी थी। परीक्षा कंप्यूटर पद्धति के आधार पर विभिन्न परीक्षा विभिन्न केंद्रों पर अलग-अलग पालियों में संचालित हुई थी।

ऐसे चेक करें परिणाम

सर्वप्रथम अभ्यर्थी को आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करना होगा। उसके बाद , होमपेज पर मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) और हवलदार भर्ती परिणाम 2024 के लिंक पर जाना है वहां एक नया पेज प्रदर्हित होगा। इसके बाद, यूजरनेम आईडी और पासवर्ड जैसे अपने लॉगिन आईडी संबंधी डिटेल देनी होगी। सभी विवरण भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें, इसके बाद एसएससी एमटीएस परिणाम 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा वहां से परिणाम डाउनलोड करें।

9,583 पदों पर होंगी नियुक्तियां

SSC MTS परीक्षा के जरिये कुल 9,583 पदों पर नियुक्तियां होंगी , इनमें, मल्टी-टास्किंग स्टाफ के लिए 6,144 पद और हवलदार के लिए 3,439 पोस्ट शामिल हैं। इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को पोर्टल पर विजिट करना होगा।

उत्तर कुंजी भी हो चुकी जारी

कर्मचारी चयन आयोग SSC द्वारा एसएससी एमटीएस के लिए उत्तर-कुंजी 2 दिसंबर, 2024 को जारी की गई थी। इस उत्तर कुंजी के लिए अभ्यर्थी को आपत्ति उठाने का समय दिया गया था। अभ्यर्थी ने बड़ी संख्या में आंसर की के लिए चैलेंज भी दर्ज किया थाI फ़िलहाल रिजल्ट जारी हो गया है ,

क्या है SSC MTS परीक्षा

SSC MTS परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद, अभ्यर्थी को चौकीदार, जमादार, मेस हेल्पर, माली, क्लर्क-कम-कंप्यूटर ऑपरेटर, हेल्पर, लिफ़्टर, हाउस कीपिंग स्टाफ़, स्वीपर, डिलीवरी बॉय, स्टोरकीपर, क्लीनर, ऑफिस हेल्पर, अन्य कई पद प्राप्त हो सकते हैं.

SSC MTS परीक्षा की ये है चयन प्रक्रिया

एमटीएस पद के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई) कंडक्ट होती है, उसके बाद इस परीक्षा में पास होने के बाद हवलदार पद के लिए, सीबीई मोड में परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)/शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) आयोजित होती हैI



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story