TRENDING TAGS :
SSC EXAM 2024: एसएससी एमटीएस, हवलदार रिजल्ट जल्द होगा घोषित, सफल कैंडिडेट का होगा PET/PST
SSC MTS EXAM: ssc mts परीक्षा के लिए जल्द ही परिणाम जारी हो सकता है कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट से अपडेट लें
SSC MTS RESULT: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) द्वारा सीजीएल, जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा का परिणाम घोषित हो चुका है। फिलहाल ssc मल्टी टास्किंग स्टाफ एवं हवलदार भर्ती परीक्षा का परिणाम भी जल्द ही जारी कर सकता है।
Ssc mts भर्ती के लिए कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन (CBE- पेपर 1) परीक्षा होगी जो कि 30 सितंबर से 14 नवंबर 2024 तक होगी ।
Pet /pst होगा आयोजित
जो कैंडिडेट एग्जाम में सफल होकर निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे वे भर्ती के अगले चरण फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) एवं फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे। पीईटी/ पीएसटी के लिए तिथि का अनाउंसमेंट कर दिया जाएगा
.ऐसे देख सकेंगे परिणाम
परिणाम एसएससी की अधिकृत वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी होगा । परिणाम को पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया जाना है.।
कैंडिडेट्स निम्नवत प्रक्रिया के माध्यम से परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं
एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती रिजल्ट 2024 घोषित होते ही आपको ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करें ।रिजल्ट से संबंधित पीडीएफ लिंक पर क्लिक पर जाएं. Pdf फॉर्मेट में परिणाम दिखेगा . उसे डाउनलोड करें