×

SSC MTS2024: एसएससी एमटीएस-हवलदार भर्ती के लिए आवेदन का आज "31जुलाई" अंतिम दिन, 8326 पद हैं रिक्त

आयोग द्वारा इस भर्ती के लिए परीक्षा तिथि 2024 की आधिकारिक घोषणा जल्द ही की जाएगी। सीबीई परीक्षा के लिए दो सत्र होंगे और दोनों ही परीक्षा शिफ्ट्स में उपस्थित होना जरूरी है.

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 31 July 2024 11:24 AM IST
SSC MTS2024: एसएससी एमटीएस-हवलदार भर्ती के लिए आवेदन का आज 31जुलाई अंतिम दिन, 8326 पद हैं रिक्त
X

SSC MTS exam:कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी की गयी मल्टी-टास्किंग स्टाफ यानि एमटीएस और सीबीआईसी और सीबीएन संबंधित हवलदार भर्ती 2024 के लिए आज यानि 31जुलाई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का अंतिम दिन है. पंजीकरण रात 11 बजे तक संचालित रहेंगे उसके बाद एप्लीकेशन विंडो बंद कर दी जाएगी I जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक हैं वे आयोग की वेबसाइट ssc.gov.in से समय रहते ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

रिक्त पदों की जानकारी

इस भर्ती के अंतर्गत कुल 8,326 रिक्तियां हैं I जिनमें से 4887 रिक्तियां मल्टी-टास्किंग स्टाफ के लिए और 3439 रिक्तियां सीबीआईसी और सीबीएन में हवलदार पदों की भर्ती के लिए तय की गयी हैं।

शैक्षणिक योग्यता

जो अभ्यर्थी दसवीं (10 वीं) पास हैं, वे एसएससी, मल्टी-टास्किंग स्टाफ और हवलदार पदों में अप्लाई करने योग्य कैंडिडेट माने जाएंगे ।

आयुसीमा

एसएससी एमटीएस भर्ती के लिए जो भी कैंडिडेट्स आवेदन करना चाहते हैं, उनकी आयु कम से कम की कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित है, वहीं हवलदार पद के लिए कैंडिडेट की अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष तक होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क

भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित है। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/भूतपूर्व सैनिक श्रेणी और महिला के अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क के भुगतान के लिए रिलैक्सेशन प्रदान किया गया हैI सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैंI

परीक्षा शुल्क और संशोधन तिथि का विवरण

एसएससी एमटीएस-हवलदार भर्ती 2024 के लिए आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम 1 अगस्त 2024 निर्धारित की गयी है। आवेदन पत्र में संशोधन की सुविधा भी अभियर्थियों को प्रदान की जाएगीI संशोधन प्रक्रिया 16 और 17 अगस्त को संचालित होगी। केवल उन ही कैंडिडेट्स को आवेदन पत्र में सुधार करने का मौका मिलेगा, जिन्होंने परीक्षा शुल्क का भुगतान किया हो और ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी कर ली होI

परीक्षा पैटर्न

निर्देशानुसार एसएससी एमटीएस 2024 टियर १ की परीक्षा का आयोजन अक्टूबर-नवंबर 2024 में देश भर में किया जाएगा और ये कई पालियों में CBT आधारित आयोजित की जाएगी । आयोग द्वारा इस भर्ती के लिए परीक्षा तिथि 2024 की आधिकारिक घोषणा जल्द ही की जाएगी। सीबीई परीक्षा के लिए दो सत्र होंगे और दोनों ही परीक्षा शिफ्ट्स में उपस्थित होना जरूरी हैI



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story