×

Ssc mts exam: SSC MTS परीक्षा परिणाम जल्द होगा घोषित, 9 हजार से अधिक पदों पता होंगी भर्ती

Ssc Mts Exam: SSC MTS परीक्षा के लिए परिणाम जल्द ही जारी हो सकता है अभ्यर्थी अधिकृत वेबसाइट से अपडेट ले सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 8 Dec 2024 3:59 PM IST
Ssc mts exam: SSC MTS परीक्षा परिणाम जल्द होगा घोषित, 9 हजार से अधिक पदों पता होंगी भर्ती
X

Ssc Mts Exam:कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा मल्टी टास्किंग स्टाफ एवं हवलदार के पदों के लिए हुई परीक्षा का परिणाम जल्द ही घोषित हो सकता है. इस परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर से 14 नवंबर 2024 तक हुआ था । परीक्षा पूरी होने के पंद्रह दिन बाद 29 नवंबर को ssc द्वारा प्रोविजनल आंसर की घोषित कर दी गई थी। जल्द ही इन पदों पर भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी होने की प्रतीक्षा खत्म हो सकती है.

कहां और कैसे चेक कर सकेंगे परिणाम

Ssc mts का परीक्षा परिणाम ऑनलाइन मोड से स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर डिक्लेअर किया जायेगा। Ssc का रिजल्ट pdf format में प्रकाशित होगा, जो अभ्यर्थी प्रथम चरण की परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे वे ही भर्ती के आगे के चरण की परीक्षा (पेपर 2) में सम्मिलत हो सकेंगे।

परिणाम चेक करने की आसान स्टेप्स

अभ्यर्थी कुछ आसान प्रक्रिया से परिणाम देख सकते हैं

एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती रिजल्ट 2024 चेक करने लिए सर्वप्रथम अधिकृत वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा।

रिजल्ट से संबंधित pdf लिंक पर विजिट करना होगा।

9 हजार से ज्यादा पदों पर होंगी भर्तियां

Ssc mts पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 जून से 3 अगस्त 2024 तक संचालित हुई थीं और परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर से 14 नवंबर 2024 तक करवाया गया था। कुल 9583 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS/ नॉन टेक्निकल) के 6144 पदों पर और हवलदार के 3439 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी अधिकृत वेबसाइट पर जा कर सकते हैं।



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story