×

Ssc exam: SSC MTS परीक्षा का जल्द जारी हो सकता है परिणाम, जानें क्या है पूरी प्रक्रिया

SSC MTS BHARTI 2025: SSC Mts भर्ती के लिए जल्द ही परिणाम जारी हो सकता है कैंडिडेट्स अधिकृत website से अपना परिणाम देख सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 5 Jan 2025 7:38 PM IST
Ssc exam: SSC MTS परीक्षा का जल्द जारी हो सकता है परिणाम, जानें क्या है पूरी प्रक्रिया
X

SSC MTS VACANCY : एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ एवं हवलदार भर्ती परीक्षा का कैंडिडेट्स को परिणाम घोषित होने का बेसब्री से इंतजार है. अधिसूचना के अनुसार SSC द्वारा परिणाम जल्द ही घोषित हो सकता है इसलिए अभ्यर्थी द्वितीय चरण PET हेतु अभी से अपनी तैयारियां शुरू कर सकता है ।

कहां और कैसे चेक कर सकते हैं परिणाम

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा परिणाम केवल ऑनलाइन माध्यम से ही प्रकाशित किया जायेगा, किसी भी परीक्षार्थी को व्यक्तिगत तौर से परिणामों की सूचना प्रेषित नहीं की जाएगी.। कैंडिडेट्स रिजल्ट अनाउंस होते ही कैंडिडेट्स नीचे दिए गए चरणों को फॉलो कर सकता है..

एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए सर्वप्रथम अधिकृत वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा।

उसके बाद कैंडिडेट्स को रिजल्ट से संबंधित पीडीएफ लिंक प्रदर्शित होगा जिस पर क्लिक करना है।

स्क्रीन पर पीडीएफ फॉर्मेट में परिणाम प्रदर्शित होगा जिसे कैंडिडेट्स डाउनलोड कर सकते हैं ।

अब कैंडिडेट्स अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं।

ये है दौड़ का मानक

Pet के दौरान जो भी पुरुष कैंडिडेट्स हैं उन्हें 15 मिनट में 1600 मीटर की दौड़ करनी होगी। इसके अतिरिक्त महिला अभ्यर्थियों को 1 किलोमीटर की दूरी दौड़ के लिए 20 मिनट में पूरी करनी होगी।

SSC की विभिन्न परीक्षाएं

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) कई तरह की परीक्षाएं आयोजित करता है:

एसएससी सीजीएल (कम्बाइंड ग्रेजुएशन लेवल)

एसएससी सीएचएसएल (कम्बाइंड हायर सेकंड्री लेवल)

एसएससी जीडी कांस्टेबल

एसएससी एमटीएस (मल्टीटास्किंग)

एसएससी स्टेनोग्राफ़र ग्रेड 'C' और 'D'

एसएससी सेंट्रल पुलिस ऑर्गेनाइज़ेशन (CPO)

एसएससी जूनियर इंजीनियर (JE)

एसएससी जूनियर हिन्दी अनुवादक (Translater)

SSC, भारत सरकार के विभिन्न विभागों और मंत्रालयों में ग्रुप B और ग्रुप C पदों हेतु वेकेंसी प्रकाशित करता है. SSC एग्जाम के लिए अलग-अलग परीक्षाओं के आधार पर अलग-अलग योग्यताएं तय होती हैं.

SSC परीक्षाओं की तैयारी के लिए, इन बातों का ध्यान रखना चाहिए. कोर्स को अच्छी तरह समझें, नियमित रूप से अपने पाठ का अध्ययन करें, पिछले वर्षो के प्रश्न पत्रों की स्टडी करें, समय प्रबंधन की कला विकसित करें.SSC परीक्षाओं से जुड़ी इनफार्मेशन हेतु आयोग की अधिकृत वेबसाइट पर जारी परीक्षा कैलेंडर देखा जा सकता है



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story