×

SSC MTS Bharti 2024: SSC MTS भर्ती का कभी भी जारी हो सकता परिणाम एवं कटऑफ, PET के लिए तैयारियां कर दें शुरू

SSC MTS Recruitment 2024: ssc mts भर्ती परीक्षा का परिणाम कभी भी जारी हो सकता है अभ्यर्थी आगे की pet exam के लिए अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 22 Dec 2024 10:11 PM IST (Updated on: 23 Dec 2024 12:29 PM IST)
SSC MTS Bharti 2024: SSC MTS भर्ती का कभी भी जारी हो सकता परिणाम एवं कटऑफ, PET के लिए तैयारियां कर दें शुरू
X

SSC MTS Recruitment 2024: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) द्वारा एसएससी एमटीएस एवं हवलदार भर्ती परीक्षा (CBE- पेपर 1) का परिणाम घोषित हो सकता है। रिजल्ट एसएससी की अधिकृत वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी होगा। श्रेणी अनुसार कटऑफ भी प्रकाशित किया जायेगा। जो भी अभ्यर्थी निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे वे अगले राउंड की फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET)/ फिजिकल स्टैण्डर्ड टेस्ट (PST) के लिए क्वालीफाई होंगे.

PET परीक्षा की तैयारी कर दें शुरू

परिणाम जारी होने के बाद फिजिकल टेस्ट के लिए एसएससी द्वारा तिथियों की अनाउंसमेंट किया जाएगी. पीईटी, पीएसटी परीक्षा के तहत कैंडिडेट्स शारीरिक मापदंड और दौड़ में हिस्सा लेंगे.

अभ्यर्थी हेतु लंबाई का मानक

शारीरिक परीक्षण में सफलता हासिल करने के लिए पुरुष कैंडिडेट्स की न्यूनतम लंबाई 157 सेमी निर्धारित की गयी है । गढ़वाली, असमिया, गोरखा और अनुसूचित जनजाति श्रेणी के अभ्यर्थी को 5 सेमी रियायत प्रदान की गई है। महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम लंबाई 152 सेमी निर्धारित है। गढ़वाली, असमिया, गोरखा और अनुसूचित जनजाति की महिला कैंडिडेट्स को लंबाई में 2.5 सेमी की रियायत दी जाएगी। महिला अभ्यर्थी का न्यूनतम वजन 28 किलो होना आवश्यक है। आरक्षित श्रेणी को 2 kg की रियायत प्रदान की गई है।

एसएससी एमटीएस क्या है |

कर्मचारी चयन आयोग पूरे देश में विभिन्न केंद्र सरकार के मंत्रालयों, विभागों और कार्यालयों में गैर-राजपत्रित, गैर-मंत्रालयी सामान्य केंद्रीय सेवा group ‘c’ वेकेंसी को भरने के लिए एसएससी एमटीएस परीक्षा का संचालित की जाती हैं । एसएससी एमटीएस भारत में 10वीं कक्षा के स्नातकों के लिए सरकारी नौकरी पाने का एक सही तरीका है। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा विभिन्न भर्तियों के लिए कैंडिडेट्स नियुक्त करने के लिए एसएससी एमटीएस 2023 परीक्षा (मल्टीटास्किंग स्टाफ) आयोजित करने जा रहा है.एसएससी एमटीएस के माध्यम से , चपरासी, चौकीदार, जमादार, माली, गेटकीपर, जूनियर गेस्टेटनर ऑपरेटर, सफ़ाईवाला, दफ़्तरी वगैरह पदों पर नियुक्तियां की जाती हैं.






Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story