×

SSC Steno Recruitment 2023: स्टेनोग्राफर के पदों पर बंपर भर्ती, 12वीं पास करें अप्लाई

SSC Steno Recruitment 2023: इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in. के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। स्टेनोग्राफर पद के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 02 अगस्त 2023 से जारी है।

Durgesh Bhatt
Published on: 3 Aug 2023 4:26 PM IST
SSC Steno Recruitment 2023: स्टेनोग्राफर के पदों पर बंपर भर्ती, 12वीं पास करें अप्लाई
X
SSC Steno Recruitment 2023 (Pic: Social Media)

SSC Recruitment 2023: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी' और 'डी' परीक्षा 2023 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in. के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। स्टेनोग्राफर पद के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 02 अगस्त 2023 से जारी है, जबकि आवेदन करने लॉस्ट डेट 23 अगस्त 2023 निर्धारित हैं। आवेदन सुधार विंडो 24 अगस्त को खुलेगी और 25 अगस्त को बंद होगी। इस भर्ती के माध्यम से स्टेनोग्राफर पद के लिए कुल 1207 पद भरे जाएंगे। इन कुल पदों में से 93 पद ग्रुप-सी और 1,114 ग्रुप-डी के लिए हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Date)

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि - 02 अगस्त 2023

ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तिथि - 23 अगस्त 2023

आयु सीमा (Age Limit)

आवेदकों की आयु 01 अगस्त 2023 को 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता (Education qualification)

उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं कक्षा या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए।

आवेदन शुल्क (Application fee)

स्टेनोग्राफर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रूपए निर्धारित है। हालांकि महिला अभ्यर्थी एवं अनुसूचित जाति के अभ्यर्थी (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), बेंचमार्क वाले व्यक्ति विकलांग (पीडब्ल्यूबीडी) और भूतपूर्व सैनिक आरक्षण के लिए पात्र हैं और शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

SSC Stenographer Recruitment 2023 ऐसे करें अप्लाई

Step 1. कैंडिडेट सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।

Step 2. अब होमपेज पर उपलब्ध, Candidate Registration लिंक पर क्लिक करें।

Step 3. अब स्वंय को रजिस्टर करे और लॉगिन क्रेडेंशियल जेनरेट करें।

Step 4. आवेदन पत्र भरे और जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें।

Step 5. प्रोसेसिंग शुल्क का भुगतान करे और फॉर्म जमा करें।

Step 6. भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड करे और प्रिंटआउट लें।



Durgesh Bhatt

Durgesh Bhatt

Next Story