TRENDING TAGS :
SSC Stenographer Recruitment 2024: स्टेनोग्राफर पद पर आज 17 अगस्त रात 11 बजे तक आवेदन करने का अंतिम मौका, अक्टूबर-नवम्बर में होगी परीक्षा
SSC STENOGRAPHER RECRUITMENT 2024: SSC स्टेनोग्राफर पदों पर आवेदन आज 17 अगस्त रात 11 बजे तक होंगे आवेदन पत्र में सुधार करने की प्रक्रिया 27 अगस्त से 28 अगस्त तक संचालित रहेगी.
SSC Stenographer Recruitment 2024: कर्मचारी चयन आयोग SSC स्टेनोग्राफर की ग्रेड C और ग्रेड D पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने का आज ,17 अगस्त अंतिम दिन है। जो कैंडिडेट्स इन भर्तियों में आवेदन करने के इंट्रेस्टेड हैं, वे आज रात 11 बजे तक ssc.gov.in पर विजिट करके अप्लाई कर सकते हैं। SSC स्टेनोग्राफर भर्ती 2024 में पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 12वीं पास होना जरूरी है।
SSC Stenographer Recruitment 2024: शुल्क तिथि और संशोधन तिथि
SSC Stenographer Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
SSC Stenographer Recruitment 2024: आयुसीमा
1-SSC के दोनों पदों ग्रेड C और ग्रेड D के लिए अलग अलग आयु सीमा तय की गयी है I SSC स्टेनोग्राफर ग्रेड-C के लिए आयु सीमा 18 से 30 वर्ष है, जबकि एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड-D के लिए आयु सीमा 18 से 27 वर्ष निर्धारित की गयी है I2-आयु सीमा की गणना के लिए कटऑफ तिथि 1 अगस्त 2024 निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में नियमानुसार रिलैक्सेशन का प्रावधान है इसकी जानकारी अधिकृत websiteसे ले सकते हैं I
SSC Stenographer Recruitment 2024:क्या है चयन प्रक्रिया
SSC स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) परीक्षा शामिल है। जो सीबीटी परीक्षा उत्तीर्ण करेंगे, उन्हें स्टेनोग्राफी स्किल टेस्ट के लिए आमंत्रण जाएगा। उसके बाद जो कैंडिडेट इस चरण में पास होंगे उनके लिए दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षा आयोजित की जाएगी। इन सभी चरण में जो अभ्यर्थी सफल होंगे उन्हें मेरिट के अनुसार तय पद पर नियुक्ति मिलेगीiSSC Stenographer Recruitment 2024: क्या है परीक्षा तिथि और परीक्षा पैटर्न
एसएससी स्टेनोग्राफर 2024 लिखित परीक्षा अक्टूबर-नवंबर 2024 में आयोजित होगीI तिथि अभी आयोग की तरफ से जारी नहीं की गयी हैं I परीक्षा, कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड यानि CBT पैटर्न पर होगीI लिखित परीक्षा में रीजनिंग के 50 प्रश्न, सामान्य जागरूकता के 50 प्रश्न और सामान्य अंग्रेजी और कॉम्प्र.कॉम्प्रिहेंशन के 100 प्रश्न पूछे जायेंगे ISSC Stenographer Recruitment 2024:ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट SSC की अधिकृत वेबसाइट पर जाकर निर्देशित मार्गदर्शन के अनुसार अप्लाई कर सकते हैं अंत में रजिस्ट्रशन फॉर्म की प्रति सुरक्षित रख लें I Next Story