TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Supreme Court Recruitment 2024: सुप्रीम कोर्ट में 10वीं पास के लिए निकली सरकारी नौकरी , 23 अगस्त से शुरू होंगे आवेदन

Supreme Court Recruitment 2024 निर्देश अनुसार जूनियर अटेंडेंट की भर्ती के लिए परीक्षा 100 अंकों की होगी। किसी तरह की निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। लिखित परीक्षा 16 राज्यों में 17 परीक्षा केंद्रों पर ली जाएगी।

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 20 Aug 2024 3:17 PM IST
Supreme Court Recruitment 2024: सुप्रीम कोर्ट में 10वीं पास के लिए निकली सरकारी नौकरी , 23 अगस्त से शुरू होंगे आवेदन
X

Supreme Court Recruitment 2024: 10 वीं पास कैंडिडेट्स के लिए सुप्रीम कोर्ट में सरकारी नौकरी का बेहतरीन अवसर हैI SC द्वारा जून‍ियर कोर्ट अटेंडेंट पदों के ल‍िए आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं जो लोग आवेदन करना चाहते हैं, वे अधिकृत वेबसाइट www.sci.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. भर्ती प्रक्र‍िया आगामी 23 अगस्‍त से शुरू होगी , 19 स‍ितंबर 2024 आवेदन करने का अंतिम अवसर है.इस भर्ती के जर‍िये कुल 80 जून‍ियर कोर्ट अटेंडेंट के पदों पर नियुक्ति की जाएगी.

उम्र सीमा

जो कैंडिडेट्स पदों के ल‍िए आवेदन करना चाहते हैं उनकी न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 27 साल तक होनी चाहिए. अभ्यर्थी के उम्र की गणना 1 अगस्‍त 2024 के आधार पर की शुरू की जाएगी. आरक्ष‍ित श्रेणी के कैंडिडेट्स को सरकारी न‍ियमों के तहत उम्र सीमा में रिलैक्सेशन का प्रावधान निहित हैI सुप्रीम कोर्ट के उन कर्मचारियों के लिए कोई आयु सीमा नहीं होगी, जिन्होंने रजिस्ट्री में 3 वर्ष की नियमनुसार सेवा पूरी की हैI


योग्यता

जो अभ्यर्थी इस पोस्ट कल लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें क‍िसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान या बोर्ड से कक्षा 10वीं की परीक्षा पास होनी चाहिए , भूतपूर्व सैनिक जिनके पास कुकिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा नहीं है, वे भी आवेदन के लिए पात्र होंगे। उनके पास सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी कुकिंग/केटरिंग क्षेत्र में ट्रेड/योग्यता प्रमाणपत्र हो।

आवेदन शुल्क

इन पदों पर आवेदन शुल्क के अंतर्गत सामन्य श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को 400 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं SC/ ST/ फ‍िजिकली चैलेंज्‍ड/ एक्‍स-सर्व‍िसमेन/ फ्रीडम फाइटर के ड‍िपेंडेंट / विडो/ आवेदन शुल्क 200 रुपये है.

सैलरी

SC द्वारा निकाली गयी वैकेंसी पर लेवल 3 के अनुसार बेसिक पे सुनिश्चित है , नियमनुसार 21,700/-। वहीं HRA और अन्य भत्ते मिलाकर सैलरी करीब 46210/- रुपये प्रति माह तक मिलेगी।

चयन प्रक्रिया और परीक्षा पद्धति

सुप्रीम कोर्ट अटेंडेंट का चयन लिखित, स्किल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर होगा I लिखित परीक्षा के लिए 90 मिनट की होगी। इसके अंतर्गत जो विषय पूछे जाएंगे उसमें सामान्य ज्ञान और पाक कला से ऑप्शनल प्रश्न होंगे, निर्देश अनुसार यह परीक्षा 100 अंकों की होगी। जिसमें किसी तरह की निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। लिखित परीक्षा 16 राज्यों में 17 परीक्षा केंद्रों पर ली जाएगी।

आवेदन कैसे करें?

कैंडिडेट्स एससीआई की ऑफिशियल वेबसाइट www.sci.gov.in पर जाएं इसके बाद नए पेज पर पहुंचने के बाद नोटिस सेक्शन के तहत ‘रिक्रूटमेंट’ टैब पर क्लिक करें। जूनियर कोर्ट अटेंडेंट (कुकिंग नॉलेज) - 2024’ लिंक खोजें और ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ पर क्लिक करें। कैंडिडेट नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करके रजिस्टरेशन करें। जनरेट क्रेडेंशियल की सहायता से लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरें।

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story