×

Supreem court Vacancy: सुप्रीम कोर्ट की नौकरी के लिए करें आवेदन, जानें कितना है शुल्क

Supreme court Vacancy: सुप्रीम कोर्ट द्वारा उच्च पदों पर नौकरी निकाली गयी है कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट से पंजीकरन कर सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 5 Dec 2024 9:42 AM IST (Updated on: 5 Dec 2024 9:44 AM IST)
Supreem court Vacancy: सुप्रीम कोर्ट की नौकरी के लिए करें आवेदन, जानें कितना है शुल्क
X

Supreme court job: सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया द्वारा कोर्ट मास्टर (शॉर्टहैंड), सीनियर पर्सनल असिस्टेंट और पर्सनल असिस्टेंट के विभिन्न पदों पर भर्तियां प्रकाशित की गयी हैं इस अभियान के अंतर्गत 107 पदों पर भर्तियां होनी हैं पंजीकरण कल शाम से यानि 04 दिसंबर से शुरू हो चुके हैं अभ्यर्थी अधिकृत वेबसाइट sci.gov.in/recruitments/ से आवेदन कर सकते हैं.

भर्ती संख्या

जो भी कैंडिडेट्स इस वेकन्सी के इंट्रेस्टेड हैं वे 25, दिसंबर 2024 या उससे पूर्व रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। किस पद पर कितनी संख्या में भर्ती है इसका विवरण नीचे है

कोर्ट मास्टर (शॉर्टहैंड) (ग्रुप-ए राजपत्रित पद) - 31

वरिष्ठ निजी सहायक - 33

निजी सहायक (समूह 'बी', अराजपत्रित पद) - 43

इन सभी पदों को मिलाकर 107 पद पर भर्तियां होंगी

सैलरी

जो भी कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए चयनित होंगे उन्हें निम्नवत वेतन दिया जाएगा .

मास्टर (शॉर्टहैंड)- रु. 67,700 प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा

सीनियर पर्सनल असिस्टेंट – रु. 47,600 प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा

पर्सनल असिस्टेंट – रु. 44,900 प्रतिमाह वेतन मिलेगा

योग्यता

कोर्ट मास्टर (शॉर्टहैंड) की पोस्ट पर जो भी कैंडिडेट्स ज्वाइन करना चाहते हैं उनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ की डिग्री होनी जरूरी है । जो भी कैंडिडेटडस इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं उन्की उम्र 30 से 45 वर्ष के मध्य तय की गयी है।

चयन प्रक्रिया

चयन के लिये 5 चरण शामिल हैं इन सभी चरणों को पूरा करने के बाद ही अंतिम रूप से नियुक्ति प्रदान की जाएगी.

कौशल परीक्षण (टाइपिंग, स्टेनो)

लिखित परीक्षा

साक्षात्कार

दस्तावेज सत्यापन

चिकित्सा परीक्षा

आवेदन शुल्क

जो भी अभ्यर्थी आवेदन इस भर्ती के लिए करना चाहते हैं उन्हें गैर-वापसीयोग्य आवेदन/परीक्षण शुल्क का भुगतान करना होगा। सामान्य/ओबीसी श्रेणी के कैंडिडेट्स को 1,000/- रुपये का शुल्क के तौर पर देना होगा और एससी/एसटी/भूतपूर्व सैनिक/पीएच कैंडिडेट्स /स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों को 250/- रुपये और बैंक शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन करना होगा। शुल्क किसी अन्य रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा। शुल्क का भुगतान यूको बैंक द्वारा ऑनलाइन किया जाएगा।

कैसे करें आवेदन

सर्वोच्च न्यायालय की अधिकृत वेबसाइट sci.gov.in/recruitments/ पर विजिट करें ।

इसके बाद अकाउंट बनाने के लिए सभी आवश्यक जानकारी के साथ रजिस्ट्रेशन करें.।

आवेदन प्रक्रिया के लिए 'नोटिस' टैब पर क्लिक करें।

कैंडिडेट्स सभी जरूरी जानकारी दर्ज करके फॉर्म भरें।

आवेदन निर्देशों में उल्लिखित निर्दिष्ट प्रारूप में आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।

आवश्यक शुल्क भर करके आवेदन पूरा करें। सबमिट पर क्लिक करें।



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story