TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

BPSC Exam: बिहार लोक सेवा आयोगः पेपर लीक के बाद बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा रद्द

BPSC News: बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण की दोनों पालियों में हुई परीक्षाओं को रद्द कर दिया है। आयोग ने यह निर्णय आर्थिक अपराध इकाई की अबतक की जांच के आधार पर लिया है। परीक्षा की अगली तारीख अभी नहीं जारी की गई है।

Ashish Kumar Pandey
Published on: 20 March 2024 5:15 PM IST
Bihar Public Service Commission: Teacher recruitment exam canceled in Bihar after paper leak
X

बिहार लोक सेवा आयोगः पेपर लीक के बाद बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा रद्द: Photo- Social Media

BPSC Exam: बिहार से बड़ी खबर आ रही है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया है। इसके लिए बीपीएससी (Bihar Public Service Commission) की ओर से नोटिस जारी कर दी गई है, जिसमें बीपीएससी ने लिखा कि आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) द्वारा लिखित सूचना दी गई है कि 15 मार्च को दो पालियों में ली गई शिक्षक भर्ती परीक्षा के प्रश्न-पत्र परीक्षा के पूर्व ही संगठित गिरोह के पास पहुंच गये थे। ईओयू द्वारा विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अग्रतर अनुसंधान एवम् विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

पेपरलीक मामले (paper leak cases) में बीपीएससी ने ईओयू से मानक साक्ष्य की मांग की थी। इसके बाद ईओयू ने पत्राचार के माध्यम से सूचना दिया कि अनुसंधान के क्रम में किसी भी प्रकार की सूचना व मुहरबंद इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस किसी कार्यालय या इकाई के साथ नियमानुसार साझा नहीं किया जा सकता है। बीपीएससी ने कहा कि जांच के बाद अभ्यर्थियों के व्यापक हित को देखते हुये, कदाचार मुक्त एवं पारदर्शिता के साथ परीक्षाओं को आयोजित करने की आयोग की प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए 15 मार्च को ली गई दोनों पालियों की परीक्षा को रद्द किया जाता है।

ईओयू ने 266 लोगों को भेजा जेल

दरअसल, शिक्षक भर्ती परीक्षा के एक दिन बाद आर्थिक अपराध इकाई ने बिहार लोकसभा को एक रिपोर्ट सौंपी। इसमें कहा कि परीक्षा से एक दिन पहले ही तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया था। शिक्षक भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को परीक्षा से पूर्व प्रश्न पत्र एवं उत्तर मुहैया कराने के बदले में दस-दस लाख रुपये सॉल्वर गैंग ने लिया था। आर्थिक अपराधी इकाई की टीम ने हजारीबाग और पटना के करबिगहिया में छापेमारी कर कुल सॉल्वर गैंग के सदस्य और अभ्यर्थी समेत 313 लोगों को हिरासत में लिया। इनमें से 266 को जेल भेज दिया। इसके लिए शनिवार देर रात को ही सिविल कोर्ट में इनकी पेशी हुई। इनमें 266 अभ्यर्थियों में 88 महिला अभ्यर्थी भी शामिल थीं।

मांगे थे ठोस सबूत

इसके बाद बीपीएससी (Bihar Public Service Commission) ने 17 मार्च को प्रेस रिलीज के जरिए ईओयू से कथित पेपरलीक के ठोस सबूत की मांग की। बीपीएससी ने कहा था कि 15 मार्च को बीपीएससी द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा (टीआरई 3) के प्रश्न पत्र के कथित रूप से लीक होने का आरोप लगाया गया है। 16 मार्च को आर्थिक अपराध एवं साइबर अपराध प्रभाग ने एक जांच रिपोर्ट सौंपी थी। इसमें कहा था कि शिक्षक भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो गया है। ईओयू द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रतिवेदन पर आयोग द्वारा की गई समीक्षा के क्रम में यह बात सामने आयी है कि 15 मार्च को आयोजित परीक्षा प्रारम्भ होने के पूर्व प्रश्न-पत्र लीक होने के सम्बंध में मानक साक्ष्य उक्त प्रतिवेदन में उपलब्ध नहीं है। इसके बाद बीपीएससी ने ईओयू से परीक्षा रद्द करने के पुख्ता साक्ष्य मांगे थे। ईओयू ने फिर ठोस साक्ष्य उपलब्ध करवाया। इसके बाद बिहार लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा को रद्द कर दिया। नई तारीख का एलान बाद में किया जाएगा।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story