THSTI Recruitment 2022: क्लीनिकल रिसर्च ऑफिसर सहित कई पदों निकली भर्तियां, इस दिन होगा Walk in Test

THSTI Recruitment 2022 : ट्रांसलेशनल हेल्थ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट (THSTI) ने विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली है। इस खबर में आप जान सकते हैं आवेदन की पूरी प्रक्रिया।

aman
Written By aman
Published on: 7 July 2022 9:29 AM GMT
translational health science and technology institute recruitment 2022 walk in interview on july 11
X

THSTI Recruitment 2022 : ट्रांसलेशनल हेल्थ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट (Translational Health Science and Technology Institute) ने विभिन्न रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों को 'वॉक इन टेस्ट' (Walk in Test) में शामिल होना होगा। Walk in Test का आयोजन THSTI की तरफ से आगामी 11 जुलाई 2022 को किया गया है।

ट्रांसलेशनल हेल्थ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट द्वारा जिन पदों को भरा (THSTI Recruitment 2022) जाना है उसके लिए वेकेंसी निकाली है। जिसके लिए संस्थान ने आधिकारिक अधिसूचना भी जारी की है। इस नोटिफिकेशन में कहा गया है कि, इच्छुक अभ्यर्थियों को THSTI द्वारा आयोजित 'वाक इन टेस्ट' और इंटरव्यू से गुजरना होगा।

THSTI Recruitment 2022 के तहत इन पदों को भरा जाएगा :

ट्रांसलेशनल हेल्थ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट ने जिन पदों के लिए भर्तियां निकाली है, वो हैं :-

- क्लीनिकल रिसर्च कोऑर्डिनेटर (Clinical Research Coordinator)

- सीनियर क्लीनिकल रिसर्च ऑफिसर (Senior Clinical Research Officer)

- क्लीनिकल रिसर्च ऑफिसर (Clinical Research Officer)

THSTI Recruitment 2022 कब होगा टेस्ट और इंटरव्यू

बता दें कि THSTI की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस भर्ती प्रक्रिया के तहत विभिन्न पदों को भरा जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वो आवेदन से पहले नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें। अधिसूचना में ही शैक्षणिक योग्यता तथा अनुभव संबंधी जानकारी दी गई है। जिसे देखने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट thsti.res.in पर विजिट करें।

THSTI Recruitment 2022 इस पते पर पहुंचें अभ्यर्थी

THSTI द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मानदंडों को पूरा करने वाले कैंडिडेट ही 11 जुलाई 2022 की सुबह 9 बजे 'वॉक इन टेस्ट' में शामिल हो सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थियों को 11 जुलाई को - स्किल लैब, ग्राउंड फ्लोर, गेट नंबर 5 के पास, प्रसूति और स्त्री रोग विभाग, सफदरजंग अस्पताल दिल्ली-110029 के पते पर पहुंचना होगा। उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा (Written exam), कौशल परीक्षा (Skill Test) और साक्षात्कार (Interview) में शामिल होना होगा।

THSTI Recruitment 2022 इस महत्वपूर्ण जानकारी पर भी दें ध्यान :

- उम्मीदवारों को बता दें कि यह एक शॉर्ट टर्म पोजीशन (Short Term Positions) है।

- इच्छुक आवेदकों की शैक्षणिक (Academic), व्यावसायिक (Commercial) और तकनीकी योग्यता (Technical Ability) किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से होनी चाहिए।

- सरकारी नियमानुसार उम्र सीमा में आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी।

- इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए कैंडिडेट NHSTI की आधिकारिक वेबसाइट thsti.res.in पर विजिट कर सकते हैं।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story