×

UKMSSB jobs: उत्तराखंड शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर निकली भर्तियां, जानें क्या है जरूरी योग्यता

UKMSSB द्वारा शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा अस्सिटेंट प्रोफेसर पद पर भर्ती शुरू हो चुकी हैं अभ्यर्थी अधिकृत वेबसाइट से अप्लाई कर सकते हैं

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 24 Feb 2025 9:56 AM IST
UKMSSB jobs: उत्तराखंड शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर निकली भर्तियां, जानें क्या है जरूरी योग्यता
X

UKMSSB Jobs: उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड (UKMSSB) द्वारा राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 439 पदों पर नौकरियां प्रकशित की गयी हैं । आवेदन 1 मार्च 2025 से शुरू होगी और 21 मार्च 2025 तक संचालित होंगे

ये हैं पदों का विवरण

UKMSSB के 218 सामान्य वर्ग (अनारक्षित) के लिए, 112 एससी, 09 एसटी, 68 ओबीसी और 32 ईडब्ल्यूएस के लिए रिजर्व हैं। जो भी कैंडिडेट्स चयनित होंगे उन्हें सैलरी के तौर पर 67700-208700 रुपये प्रति माह वेतन के तौर पर मिलेगा I

असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए एनेस्थीसिया, एनाटॉमी, बायोकेमिस्ट्री, ब्लड बैंक, कम्युनिटी मेडिसिन, डेंटिस्ट्री, डर्मेटोलॉजी, इमरजेंसी मेडिसिन, फॉरेंसिक मेडिसिन, जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, माइक्रोबायोलॉजी, गायनी, ऑप्थेल्मोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, ओटो राइनो लारिंगोलॉजी, पैथोलॉजी, पीडियाट्रिक्स, फार्माकोलॉजी, फिजिकल मेडिसिन एवं रिहेबिलिटेशन, फिजियोलॉजी, साइकैट्रिस्ट, रेडियोडाइग्नोसिस, रेडियोथेरेपी, और रेस्पिरेटरी विभागों के लिए भर्तियां प्रमुख तौर पर शामिल हैं।

कैसे होगा चयन

कैंडिडेट्स को निर्धारित शैक्षिक योग्यता और अनुभव हो। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने यह भी निर्देश जारी किये हैं कि इस भर्ती के अंतर्गत , सरकारी मेडिकल कॉलेजों के रिक्त पदों को जल्द ही पूरा किया जाएगा।

कैसे करें आवेदन

सर्वप्रथम कैंडिडेट्स उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट ukmssb.org पर विजिट करें ।

इसके बाद ऑनलाइन आवेदन लिंक पर जाएं ।

जरूरी निर्देशनुसार रजिस्ट्रेशन करें और आवश्यक व्यक्तिगत डिटेल पूर्ण करें ।

पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।

आवेदन शुल्क भरकर फॉर्म को सबमिट करें।

UKMSSB की भर्ती प्रक्रिया क्या है

UKMSSB की आधिकारिक वेबसाइट ukmssb.org पर जाकर आवेदन किया जा सकता है.

आवेदन करने से पहले पात्रता की जांच कर लेनी चाहिए.

UKMSSB की तरफ़ से समय-समय पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की जाती है.

शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा निर्धारित की जाती है.

आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी को आयु में रियायत दी जाती है.

UKMSSB ने निकाली गईं भर्तियां: फ़ार्मासिस्ट के पदों पर भर्ती, सीएसएसडी तकनीशियन के पदों पर भर्ती, नर्सिंग अधिकारी के पदों पर भर्ती, स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला पदों पर भर्ती प्रदान की जाएगी I



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story