×

UKPSC RECRUITMENT 2024: LOWER PCS के 117 पदों पर जल्द होगी भर्ती, जानिए कौन से पदों पर होंगे आवेदन

UKPCS RECRUITMENT 2024: उत्तराखंड के युवाओं के लिए अच्छी खबर है. जो CANDIADATE उत्तराखंड की प्रशासनिक सेवा से जुड़ना चाहते हैं उनके लिए लोक सेवा आयोग जल्द ही लोअर पीसीएस के पदों पर भर्ती करने वाला है इसके लिए अधियाचन आयोग को भेजा जा चुका है

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 23 Aug 2024 2:46 PM IST
UKPSC RECRUITMENT 2024: LOWER PCS के 117 पदों पर जल्द होगी भर्ती, जानिए कौन से पदों पर होंगे आवेदन
X

UKPCS LOWER SUBORDINATE : प्रदेश में लोअर पीसीएस के लिए जल्दी ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है I इस विभाग के द्वारा आखिरी भर्ती 2021 में निकली थी। PCS जैसी प्रशासनिक सिविल सेवा की नौकरी की चाहत रखने वाले युवा पिछले चार साल से उत्तराखंड में इस नई भर्ती का इंतजार कर रहे थे। इस बीच बुधवार को शासन ने 117 पदों पर भर्ती का आग्रह पत्र या अधियाचन उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को भेज दिया है।

कौन कौन से पद भरे जाएंगे

UKPCS में जिन पदों पर भर्तियां की जाएंगी उनमें नायाब तहसीलदार, उप कारापाल, पूर्ति निरीक्षक, विपणन निरीक्षक, आबकारी निरीक्षक, जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी, जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, गन्ना विकास निरीक्षक, खांडसारी, निरीक्षक श्रम प्रवर्तन अधिकारी के पद शामिल हो सकते हैं ।

भेजा गया नया अधियाचन (REQUISITION )

अपर सचिव कार्मिक ललित मोहन रयाल ने आयोग को भेजे गए अधियाचन में पदों के लिए आरक्षण की स्थिति को स्पष्ट किया है. पूर्व में यह अधियाचन राज्य आंदोलनकारियों के आरक्षण व्यवस्था के साथ नहीं भेजा गया था, लेकिन राज्यपाल की विधेयक को मंजूरी मिलने के साथ ही नए अधियाचन में राज्य आंदोलनकरियों का कोटा भी शामिल किया गया है.

राज्य आंदोलनकारियों के लिए 7 पद

अधियाचन में राज्य आंदोलनकारियों व उनके आश्रितों को 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण कुछ दिन पहले ही शुरू हुआ हैI नए नियम के तहत तहत 117 में से कुल 7 पद आरक्षित किए गए हैं। इनमें नायब तहसीलदार के तीन, उप कारापाल का एक, पूर्ति निरीक्षक के तीन पद शामिल हैं।

किस पद की कितनी संख्या

उत्तराखंड राज्य में UKPCS लोअर पीसीएस पदों पर कितने पद खाली हैं आयोग को भेजे गए अधियाचन में इसकी सूचना भी दी गयी हैI
नायब तहसीलदार - 36
उप कारापाल- 14
पूर्ति निरीक्षक- 36
विपणन निरीक्षक- 06

आबकारी निरीक्षक- 05
जिला युवा कल्याण प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी- 04
ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक - 02
गन्ना विकास निरीक्षक - 06
खांडसारी निरीक्षक- 03
श्रम प्रवर्तन अधिकारी- 05



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story