×

UKPSC LOWER PCS BHARTI: उत्तराखंड में निकली लोअर pcs क़ी भर्तियां, जानें आवेदन प्रक्रिया

UKPSC LOWER PCS BHARTI: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा लोअर PCS क़ी भर्तियां जारी क़ी गयी है. इन भर्तियों के लिए इंट्रेस्टेड हैं और मांगी गयी योग्यता अनुसार सक्षम हैं तो आयोग क़ी अधिकृत वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 15 Dec 2024 8:56 AM IST
UKPSC LOWER PCS BHARTI: उत्तराखंड में निकली लोअर pcs क़ी भर्तियां, जानें आवेदन प्रक्रिया
X

UKPSC LOWER PCS BHARTI 2024: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) द्वारा लोअर पीसीएस पदों पर आवेदन प्रकाशित किए गए हैं. इन पदों पर आवेदन भी शुरू हो चुके हैं. जो अभ्यर्थी लोअर pcs क़ी भर्ती में शामिल होना चाहते है वे आयोग क़ी psc.uk.gov.in इस वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं । फॉर्म भरने क़ी अंतिम तिथि 4 जनवरी, 2025 है। परीक्षा में आवेदन करने हेतु जरूरी योग्यता एवं अन्य जानकारी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग क़ी उपरोक्त वेबसाइट से देख सकते हैं.

पद अनुसार भर्ती विवरण

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जिन पदों पर भेरियां जारी क़ी हैं वे निम्नवत हैं

नायाब तहसीलदार 36, डिप्टी जेलर 14,आपूर्ति निरीक्षक 36,मार्केटिंग इंस्पेक्टर 6, श्रम प्रवर्तन अधिकारी 5, आबकारी निरीक्षक 5, वरिष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक 2, गन्ना विकास निरीक्षक 6, खांडसारी इंस्पेक्टर 3

आयोग ने जारी किया ये विशेष निर्देश

Ukpsc आयोग द्वारा जारी अधिसूचना में निर्देश है कि "ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व , कैंडिडेटस विज्ञापन में उल्लिखित सभी निर्देशों का अध्ययन कर लें. अपूर्ण आवेदन पत्र किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं होंगे , और अभ्यर्थी की उम्मीदवारी स्वचालित रूप से निरस्त मानी जाएगी।

आवेदन के लिए तय योग्यता

Ukpsc द्वारा प्रकाशित इन भर्तियों में आवेदन करना चाहते हैं तो अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी जरूरी है। आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी क़ी न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष सुनिश्चित क़ी गयी हैँ । आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट ukpsc द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार उम्र सीमा में रियायत प्रदान क़ी गयी है

आवेदन शुल्क

Ukpsc द्वारा निर्धारित इन पदों पर आवेदन शुल्क वर्गनुसार विभिन्न है. आवेदन शुल्क बेहद कम है जिससे ज्यादातर कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं

सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी से संबंधित है तो ukpsc भर्तियों के लिए 172.30 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा और यदि एससी/एसटी वर्ग से संबंधित हैं तो 82.30 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं पीएच श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 22.30 रुपये निर्धारित है। सभी वर्ग के कैंडिडेटस शुल्क का भुगतान ऑनलाइन यानि डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग से कर सकते हैं.

आवेदन क़ी अहम तिथियां

इन पदों के लिए विज्ञापन प्रकाशन और ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की तारीख 13 दिसंबर 2024 है। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 4 जनवरी 2025 है। ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन/परिवर्तन करने की तिथि 10 जनवरी 2025 है और ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन/परिवर्तन करने की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2025 है।

ऐसे करें आवेदन

उत्तराखंड लोअर pcs पदों पर आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग क़ी अधिकृत वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाना होगा. Ukpsc क़ी उपरोक्त वेबसाइट पर जाने के बाद आयोग के होमपेज पर यूकेपीएससी लोअर पीसीएस भर्ती 2024 लिंक प्रदर्शित होगा, अभ्यर्थी को उस भर्ती लिंक पर क्लिक करने पर फॉर्म खुलेगा. कैंडिडेटट्स आवेदन पत्र में पूछे गए विवरण जैसे शैक्षिक एवं व्यक्तिगत विवरण भरें. इसके बाद निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें। इसके बाद फॉर्म एक बार बेहतर तरह से पढ़ लें अब आवेदन पत्र जमा कर दें और एक प्रिंटआउट सुरक्षित अपने पास रखें.




Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story