×

UP Aanganwadi Bharti 2024: उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी में 941 पदों पर निकली नौकरी, जल्द करें आवेदन

UP Aanganwadi Bharti 2024: उत्तर प्रदेश में आंगनवाड़ी विभाग में 941 पद पर भर्ती निकली हैं ये भर्तियां जिलेनुसार हैं आवेदन तिथि भी क्रमानुसार है

Garima Shukla
Published on: 9 Dec 2024 9:49 AM IST (Updated on: 9 Dec 2024 9:50 AM IST)
UP Aanganwadi Bharti 2024: उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी में 941 पदों पर निकली नौकरी, जल्द करें आवेदन
X

UP Aanganwadi Bharti 2024:उत्तर प्रदेश महिला एवं बाल विकास विभाग आंगनबाड़ी में बड़ी संख्या में भर्तियां होने जा रही है. Up के कुछ बड़े जिलों में ये रिक्तियां निकली हैं. जिन शहरों में भर्तियां हो रही है उसमें मुख्य तौर पर बाँदा, फिरोजाबाद, लिए और गोरखपुर जिले शामिल हैं. ये पद कुल मिलाकर 941 हैं. ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं अंतिम तिथि जिले के अनुसार विभिन्न हैं. अधिक जानकारी हेतु कैंडिडेट्स www.upanganwadibharti.in पर विजिट कर सकते हैं.

योग्यता

UP आंगनवाड़ी भर्ती के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं पास हो या इसके समकक्ष कोई डिग्री होनी जरूरी है..

जो भी अभ्यर्थी आवेदन करेंगे उन्हें रिक्त पद की ग्राम सभा या वार्ड का स्थायी सदस्य होना जरूरी है यदि ग्राम सभा से नहीं संबंधित हैं तो न्याय पंचायत का स्थायी निवासी हो.

गरीबी रेखा से नीचे और जो महिला तलाकशुदा होगी उसे प्राथमिकता प्रदान की जाएगी. जिस महिला के पास कार्य अनुभव होगा उसे प्रथमिकता दी जाएगी.

आयु सीमा

UP आगनबाड़ी पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 35 वर्ष और न्यूनतम आयु 18 वर्ष सुनिश्चित की गयी है. इन भर्तियों के लिये नियमनुसार 1 जुलाई 2024 की गणना के अनुसार आयु का निर्धारित है

आवेदन शुल्क

किसी भी वर्ग की अभ्यर्थी से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा ये भर्ती पर आवेदन निःशुल्क है.

चयन कैसे होगा

UP आँगनबाड़ी पदों पर चयन प्रक्रिया की बात करें तो शैक्षिक योग्यता इसका मुख्य मानक है. चयन से संबंधित यदि अधिक जानकारी चाहिए तो अभ्यर्थी अधिकृत साइट पर अवश्य जाएं

चयन एक समिति के द्वारा होगा, जिसमें जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित मुख्य विकास अधिकारी एवं अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी होंगे

कैसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए upaagnwadibharti. in पर विजिट करें भर्ती से संबंधित अधिसूचना देखें, जिले के अनुसार सुनिश्चित भर्ती पर जाएं, योग्यता जांचे, इसके बाद पेज पर दिए गए रजिस्टर विकल्प पर जाएं. वहां अपना नाम, माता पिता का नाम, मोबाइल नम्बर, ईमेल वाले अन्य डिटेल दें. रजिस्ट्रेशन के बाद क्लिक हियर तो लॉगिन पर जाएं. मोबाइल नंबर एवं कैपचा भरें .. इस प्रक्रिया के बाद आवेदन पत्र खुलेगा उसे सभी डिटेल भरें और ठीक प्रकार से जाँचने के बाद जमा करें.



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story