यूपी कांस्टेबल भर्ती : राज्य के 65 जिले और 1,174 केंद्रों पर होगी परीक्षा, रेलवे स्टेशन से 10 किलोमीटर के अंदर होंगे सभी परीक्षा केंद्र , जानें क्यों

सभी परीक्षा केंद्र CCTV के कड़े सुरक्षा घेरे में होंगे , परीक्षा शहर की सीमा के अंदर ही आयोजित की जाएगी .परीक्षा के पहले बोर्ड की तरफ से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जा रहे हैं

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 7 Aug 2024 10:00 AM GMT (Updated on: 7 Aug 2024 3:17 PM GMT)
यूपी कांस्टेबल भर्ती : राज्य के 65 जिले और 1,174 केंद्रों पर होगी परीक्षा, रेलवे स्टेशन से 10 किलोमीटर के अंदर होंगे सभी परीक्षा केंद्र , जानें क्यों
X

UP POLICE CONSTABLE EXAM 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने अधिकृत वेबसाइट uppbpb.gov.in पर यूपी पुलिस कांस्टेबल पुनः परीक्षा के लिए केंद्र संबंधित सूची जारी कर दी गयी I इस बार परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर की दूरी पर बनाये गए हैंI ये परीक्षा अगस्त के अंतिम सप्ताह में आयोजित की जानी हैI निर्देशानुसार परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न होगीI कुल 48,2,112 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

यूपी के इस शहर में सबसे ज्यादा सेंटर्स

उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में सबसे ज्यादा 81 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं उसके बाद वाराणसी का नम्बर है यहां 80 परीक्षा केंद्र पर परीक्षा सम्पन्न कराई जायेगी I उसके बाद कानपुर नगर में 69, प्रयागराज में 63, गोरखपुर में 55, मेरठ में 36, जौनपुर में 34, झांसी में 27, आगरा में 27, सहारनपुर में 25, मथुरा में 21, अलीगढ़ में 20, गाजियाबाद में 20, सुलतानपुर में 19, फर्रुखाबाद में 18, मुजफ्फरनगर में 16, बलिया में 15 व लखीमपुर खीरी में 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 13 अन्य परीक्षा केंद्र भी जोड़े गए हैं। जिसमें 10 अन्य राज्यों के लगभग छह लाख अभ्यर्थी भी शामिल होंगे।

क्यों बनाये गए हैं I0 किलोमीटर दूरी पर परीक्षा केंद्र

सुरक्षा कारणों से अधिकतर परीक्षा केंद्र शहर की सीमा के अंदर ही बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्र रेलवे स्टेशन या फिर जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर की दूरी पर बनाये गए हैंI ये कदम बोर्ड की तरफ से स्टूडेंट्स की सुविधा और सुरक्षा के नजरिये से उठाया गया है ताकि गड़बड़ी या किसी अन्य संदिग्ध गतिविधियों पर आसानी से नजर रखी जा सकेI प्रशासन को परीक्षा के दौरान कड़े सुरक्षा प्रबंध करने में कोई दिक्क्त का सामना भी न करना पड़ेi

सिर्फ सरकारी विभागों में हैं सेंटर्स

UP पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा पहली बार केवल सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में ही आयोजित कराई जा रही है। इन परीक्षा केंद्रों के अंतर्गत जिन विभागों को शामिल किया गया है उनमें केंद्रीय विश्वविद्यालय, राज्य विश्वविद्यालय, डिग्री कॉलेज, पॉलीटेक्निक को भी परीक्षा सेंटर बनाया गया है।

CCTV से होगी हर एक परीक्षा केंद्र पर नजर

हर परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होंगे यहां तक की परीक्षा हॉल में भी सख्त कड़ाई होगी. भर्ती बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर के भीतर बनाए गए हैं, जिससे अभ्यर्थियों को कोई असुविधा न हो। भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष/डीजी राजीव कृष्ण का कहना है कि परीक्षा में कहीं कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए पूरी सेफ्टी और कड़े सुरक्षा प्रबंध किये जाएंगे ।

ये हैं परीक्षा तिथियां

ज्ञात है, यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा अगस्त में दो पालियों में आयोजित की जाएगी I ये एग्जाम 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त तक सम्पन्न होनी हैI प्रत्येक पाली में करीब 5 लाख कैंडिडेट इस परीक्षा में शामिल होंगे. जन्माष्टमी उत्सव के चलते परीक्षा में थोड़ा बदलाव किया गया है


यूपी पुलिस कांस्टेबल में में इतने पद भरे जाएंगे

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने यूपी पुलिस कांस्टेबल के पद के लिए पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए कुल 60,244 रिक्तियां जारी की थी. इन रिक्तियों को इस हिसाब से भरा जायेगाI जिसमेंअनारक्षित- 24102 पद,ई.डब्लू.एस- 6024 पद,अन्य पिछड़ा वर्ग- 16264 पद,अनुसूचित जाति- 12650 पद,अनुसूचित जनजाति- 1204 पद हैंI


Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story