UP Police Exam 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल एग्जाम सिटी स्लिप हो गई घोषित , सुरक्षा कारणों से प्रवेश पत्र परीक्षा से 3 दिन पूर्व होगा जारी

सुरक्षा करने के चलते परीक्षर्थियों की परीक्षा केंद्र में सख्त निर्देश लागू किये जाएंगे जरुरी निर्देशित डाक्यूमेंट्स के परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी कैंडिडेट्स up पुलिस कांस्टेबल रीएग्जाम से संबंधित सभी जानकारी को लेकर अपडेट रहे

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 16 Aug 2024 2:23 PM GMT (Updated on: 16 Aug 2024 2:24 PM GMT)
UP Police Exam 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल एग्जाम सिटी स्लिप हो गई घोषित , सुरक्षा कारणों से प्रवेश पत्र परीक्षा से 3 दिन पूर्व होगा जारी
X

UP CONSTABLE BHARTI REEXAM 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) द्वारा निर्देशित सूचना के अनुसार16 अगस्त 2024 आज यूपी पुलिस कांस्टेबल एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी गयी हैI जिन भी कैंडिडेट ने आवेदन किया हैं, वे UPPBPB की अधिकृत वेबसाइट uppbpb.gov.in से परीक्षा सिटी इंटिमेशन स्लिप चेक कर सकते हैं और डाउनलोड कर इसका प्रिंटआउट ले सकते हैं. सिटी स्लिप जारी होने की विज्ञप्ति कल शाम 5 बजे प्रकशित की गयी थी I

सुरक्षा के चलते प्रवेश पत्र 3 दिन पूर्व होगा जारी

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का प्रवेश पत्र परीक्षा शुरू होने से 3 दिन पहले जारी किया जाएगा. पेपर की सुरक्षा के चलते ऐसी प्रक्रिया अपनायी गयी है I यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 23, 24, 25, 30, 31 अगस्त 2024 को राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.

दो शिफ्ट्स में इस समय पर होगी परीक्षा

परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. लिखित परीक्षा के बीच अंतराल 26 अगस्त को जन्माष्टमी के अवसर पर निर्धारित अवकाश को ध्यान में रखते हुए रखा गया है.

पहले क्यों की गयी थी परीक्षा रद्द

यूपीपीबीपीबी कांस्टेबल परीक्षा पहले 17 और 18 फरवरी, 2024 को चार शिफ्टों में आयोजित की गई थी, जिसमें 48 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था. हालांकि, राज्य सरकार ने 24 फरवरी को इसे रद्द कर दिया क्योंकि इसका प्रश्नपत्र लीक हो गया था और इसे पुनः नियोजित करने का निर्णय लिया गया I

परीक्षा में रहेगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

इस बार पुनः नियोजित UP पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में सुरक्षा व्यवस्था सख्त रहेगी I सिक्योरिटी के चलते ही पाइल्स विभाग द्वारा सोशल मीडिया पर और विशेष फ़ोन नंबर जारी करके आम लोगो से पेपर से संबंधित किसी संदिग्ध सूचना की जानकारी मिलते ही इनफार्मेशन देने की अपील की गयी हैI

UP Police Exam City Slip ऐसे करें डाउनलोड

अभ्यर्थी आगे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं.
यूपी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और UP Police Exam City Slip लिंक पर विजिट करें हो. लॉगिन संबंधी आवश्यक विवरण दर्ज करें. डिटेल देने का बाद UP Police Exam City Slip स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा, कैंडिडेट्स UP पुलिस एग्जाम सिटी स्लिप चेक करें और इसे सेव करें.

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story