TRENDING TAGS :
Up CTE DPed Exam: यूपी dped और cte हेतु आवेदन हुए शुरू, अधिकृत website से लें पूरी जानकारी
Up cte dped jobs: यूपी CTE और dped परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है कैंडिडेट्स अधिकृत website से अपडेट हो सकते हैं
Up Cte Dped exam: परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश, प्रयागराज द्वारा सीटी नर्सरी (CT Nursery), नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (NTT) एवं डीपीएड (DPEd) कोर्स हेतु आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जो भी अभ्यर्थी इन कोर्सेज में प्रवेश चाहते हैं वे तुरंत ही विभाग की अधिकृत वेबसाइट entdata.co.in से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
योग्यता मापदंड
सीटी नर्सरी और DPSE Nursery Teacher Training (NTT) में दाखिला केवल महिला अभ्यर्थी ही ले सकती हैं. जो भी कैंडिडेट्स इसमें प्रवेश लेना चाहते हैं उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से 50 फीसद अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होनी जरूरी है । जो भी अभ्यर्थी आरक्षित श्रेणी से हैं उन्हें 5 प्रतिशत की छूट प्रदान की गई है। डीपीएड प्रोग्राम में पुरुष एवं महिला दोनों ही कैंडिडेट्स रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। अनारक्षित वर्ग का स्नातक 50 प्रतिशत अंकों के साथ और आरक्षित वर्ग का स्नातक 45 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 35 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार रियायत दी गयी है
ऐसे करें आवेदन
एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सर्वप्रथम entdata.co.in इस website पर विजिट करें।
कैंडिडेट्स New Admission Year 2024 for DPSE(NTT),CT Nursery, D.P.Ed. इस लिंक पर क्लिक करें।
अब नए पेज पर प्रथम चरण के लिए रजिस्ट्रेशन कर लें।
उसके बाद कैंडिडेट्स साइन की हुई फोटो अपलोड करें। अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करें।
कैंडिडेट्स प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें। कैंडिडेट्स इस डॉक्यूमेंट का प्रिंट अधिकृत website के माध्यम से निकाल सकते हैं. पोर्टल पर विस्तृत जानकारी दी हुई भर्ती से संबंधित आयु सीमा योग्यता या शुल्क संबंधी किसी तरह की कोई इनफार्मेशन चाहिए तो अभ्यर्थी हेल्पलाइन नंबर से भी सूचना ले सकते हैं.