TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP Government Roadways job 2024: यूपी रोडवेज में होंगी बंपर भर्ती, 5 हजार ड्राइवर और 10 हजार कंडक्टरों की होगी नियुक्ति,

UP GOVERNMENT ROADWAYS JOB : यूपी रोडवेज में जल्द ही 15000 भर्तियां होने जा रही हैं . UPSRTC द्वारा 5000 ड्राइवर और 10000 कंडक्टरों की भर्तियों के लिए अक्टूबर में नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा. महिला अभ्यर्थी की भी भर्तियां बड़ी संख्या में होगी .

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 20 Sep 2024 4:41 AM GMT (Updated on: 20 Sep 2024 5:38 AM GMT)
UP Government Roadways job 2024: यूपी रोडवेज में होंगी बंपर भर्ती, 5 हजार ड्राइवर और 10 हजार कंडक्टरों की होगी नियुक्ति,
X

UP GOVERNMENT ROADWAYS JOB 2024: यूपी रोडवेज में जल्द ही 15000 भर्तियां होने जा रही हैं I UPSRTC द्वारा 5000 ड्राइवर और 10000 कंडक्टरों की भर्तियों के लिए अक्टूबर में नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा . ये सभी भर्ती आउटसोर्सिंग के जरिए होगी. इसके लिए एजेंसी भी तय कर ली गयी है I अभी परिवहन निगम में 55000 कर्मचारी हैं. UP सरकार में बसों की संख्या भी बढ़ेगी जिसके लिए ड्राइवर्स और परिचालकों की भर्ती की जानी अनिवार्य है. ये जानकारी उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) के प्रबंध निदेशक-MD मासूम अली सरवर ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.

यूपी में 7000 नई बसों में होंगी ड्राइवर्स और कंडक्टर की भर्तियां

UPSRTC के एमडी ने जानकारी दी कि 7000 नई बसें आएंगी, जिसमें UPSRTC को ड्राइवर्स और बस कंडक्टर्स की आवश्यकता होंगी. इन भर्तियों के लिए अक्टूबर में अधिसूचना जारी कर दी जाएगी और उसके तुरंत बाद ही आवेदन शुरू हो जाएंगे. न सभी भर्तियों के लिए आदेश यूपी सरकार द्वारा पारित किया जा चुका है जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के इच्छुक है वे UPSRTC की अधिकृत वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं.

महिला परिचालकों की भी होंगी बड़ी संख्या में भर्तियां

UPSRTC के प्रबंध निदेशक ने बताया कि परिचालकों की भर्ती में महिलाओं की भी विशेष भागीदारी होगी महिला परिचालक अभ्यर्थियों की नियुक्तियां भी रोडवेज बसों में की जाएगीI रोडवेज में महिला परिचालकों की संख्या बढ़ाने के लिए कौशल विकास मिशन के साथ UPSRTC ने एएमयू साइन किया है I

महाकुम्भ के लिए 120 ई बसों का संचालन

2025 प्रयागराज में होने वाले के महाकुम्भ में सात हजार बसों का संचालन किया जायेगा रोडवेज इलेक्टिक बसे भी संचालित करेगा ताकि मेला क्षेत्र को प्रदूषण मुक्त रखा जा सके. कुम्भ में ग्रीन रूटों को चिन्हित किया जायेगा जिनपर इ बसे संचालित की जाएगी Iउन्होंने बताया कि फ़िलहाल 120 नयी ई बसों की निबिड़ जारी की गयी है जिसमें से 100 बसों का आदेश जारी हो चुका है.


एयर पोर्ट के तर्ज पर विकसित होंगे बस अड्डे

इन बसों के परिचालन के लिए ग्रीन रूट आइडेंटिफाई किये गए हैं. बस अड्डों को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा. पीपीपी मॉडल में इसे ध्यान रखा गया है. उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में 23 बस अड्डों के लिए बिड निकाली जा चुकी है, इनमें 11 बसें फाइनल हो चुकी हैं. बाकी बसों के लिए कैबिनेट के अनुमोदन का इंतजार किया जा रहा है.

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story