×

UP Govt Jobs 2022: यूपी में 8वीं पास और ग्रेजुएट बेरोजगारों के लिए निकली भर्तियां, बिना लिखित परीक्षा होगा चयन

UP Govt Jobs : नॉन टीचिंग स्टाफ पदों पर कई भर्तियां निकाली गई हैं। उम्मीदवारों को बता दें कि एक पद के लिए एक ही आवेदन स्वीकार किया जाएगा। साथ ही, हर पद के लिए अलग आवेदन करना होगा।

aman
Written By aman
Published on: 13 July 2022 6:48 PM IST
up government recruitment 2022 up basic education department vacancy for 8th pass and graduates
X

UP Government Recruitment 2022

UP Government Recruitment 2022 : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय (Uttar Pradesh Basic Education Officer Office) ने राजधानी लखनऊ (Lucknow) के लिए कई पदों पर भर्तियां आमंत्रित की है। आपको बता दें कि, बेसिक शिक्षा कार्यालय ने लखनऊ में चलाए जा रहे कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों (Kasturba Gandhi Residential Girls Schools) और रमसा द्वारा निर्मित गर्ल्स हॉस्टल में नॉन टीचिंग स्टाफ (Non Teaching Staff) पदों पर भर्तियां निकाली हैं।

इच्छुक आवेदकों को बता दें कि कुल 16 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित की जा रही हैं। आवेदन पत्र (Application Form) और नोटिफिकेशन संबंधित वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। यहां उम्मीदवारों को बता दें कि एक पद के लिए एक ही आवेदन स्वीकार किया जाएगा। साथ ही, हर पद के लिए अलग-अलग आवेदन करना होगा।

UP Government Recruitment 2022 पद और योग्यता

- लेखाकार (Accountant) - 4 पद

- योग्यता (Qualification) - अभ्यर्थी का कॉमर्स से स्नातक होना अनिवार्य है। साथ ही, एमएस ऑफिस (MS Office) का ज्ञान होना भी जरूरी है।


- चपरासी (पूर्णकालिक) (Peon - Full Time) - 01 पद

- योग्यता (Qualification) - 8वीं पास (8th pass)

- मुख्य रसोइया (पूर्णकालिक) (Chief Cook (Full Time) - 01 पद

- योग्यता (Qualification) - 8वीं पास।

- सहायक रसोइया (पूर्णकालिक) (Assistant Cook (Full Time) - 7 पद

- योग्यता (Qualification) - 8वीं पास।

- चौकीदार (पूर्णकालिक) (Chowkidar (full time) - 02 पद

- योग्यता (Qualification) - 8वीं पास।

- सफाईकर्मा (पूर्णकालिक) (Safai Karma (Full Time) - 01 पद

- योग्यता (Qualification) - 8वीं पास (8th pass)।

नोट - लेखाकार और मुख्य व सहायक रसोइया के पद पर महिला अभ्यर्थी (Female Candidates) ही पात्र होंगे।

UP Government Recruitment 2022 उम्र सीमा

- इन पदों के लिए आवेदकों की उम्र सीमा 25 से 45 वर्ष होनी चाहिए।

- उत्तर प्रदेश सरकार के नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों (Reserved Classes) को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

UP Government Recruitment 2022 चयन प्रक्रिया

- मुख्य और सहायक रसोइया तथा चौकीदार पदों पर चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा।

- वहीं, लेखाकार के पद पर मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन होगा।

UP Government Recruitment 2022 ऐसे करें आवेदन

इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र भरकर रजिस्टर्ड पोस्ट से इस पते पर भेजें :

- कार्यालय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, 58, जगत नारायण रोड, शिक्षा भवन, लखनऊ। एप्लिकेशन फॉर्म 22 जुलाई 2022 तक पहुंच जाने चाहिए।

महत्वपूर्ण जानकारी

नोट - आवेदक ध्यान दें कि आवेदन पत्र के साथ मार्कशीट (Marksheet), सर्टिफिकेट (Certificate), चरित्र प्रमाण पत्र , जन्म तिथि और जाति प्रमाण पत्र की सेल्फ अटेस्टेड कॉपियां जरूर अटैच हों। साथ ही, आवेदन पत्र के साथ सेल्फ एड्रेस (Self Address) वाले तीन लिफाफे भी संलग्न हों और हर लिफाफे पर 45-45 रुपए का डाक टिकट चिपका हो। आवेदन पत्र पर आवेदित पद का नाम, Category के साथ लिफाफे के ऊपर मोटे अक्षरों में अवश्य लिखें - कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय (Kasturba Gandhi Residential Girls School)।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story