TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP Govt Jobs 2022: राजकीय महाविद्यालयों में लिपिक भर्ती परीक्षा का परिणाम आज किया जाएगा घोषित

UP Govt Jobs 2022: जिसमें 114 चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों ने पदोन्नति पाने के लिए फार्म भरा था। परीक्षा में 30 अनुपस्थित थे जबकि टाइपिंग 33 अनुपस्थित थे

Anant kumar shukla
Published on: 26 Sept 2022 4:48 PM IST
UP Govt Jobs 2022 government colleges promoted examination Result declared today (Social Media
X

UP Govt Jobs 2022 government colleges promoted examination Result declared today (Social Media)

UP Govt Jobs 2022: उत्तर प्रदेश के राजकीय विद्यालय उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा लिपि के पदों को भरने के लिए रविवार को परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसमें 114 चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों ने पदोन्नति पाने के लिए फार्म भरा था। परीक्षा में 30 अनुपस्थित थे जबकि टाइपिंग 33 अनुपस्थित थे। इन पदों भर्ती के लिए हुए परीक्षा का परिणाम सोमवार जानी की आज जारी कर दिया जाएगा।

उच्च माध्यमिक शिक्षा में कुल 21 पदों पर भर्ती की जानी है।

बता दें कि लिपिक रिक्त कुल पदों में से 20% पदोन्नत के माध्यम से भरा जाएगा। लिपिक के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए पिछले माह आवेदन आमंत्रित किए गए थे जिसमें चतुर्थ श्रेणी के 114 कर्मचारियों ने फॉर्म भरा था। जिसमें से लिखित परीक्षा में 30 अनुपस्थित है और टाइपिंग टेस्ट में 33 अनुपस्थित थे। परीक्षा का आयोजन में किया गया था। परीक्षा के लिए 45 मिनट। परीक्षा में निबंध और सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे गए थे। टाइपिंग परीक्षा में 33 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। जिससे कि कुल 21 पदों के लिए 81 अभ्यर्थियों ने टाइपिंग टेस्ट दिया। टाइपिंग टेस्ट 5 मिनट का था जिसमें 25 शब्द प्रति मिनट कंप्यूटर पर टाइप करना था। टाइपिंग टेस्ट 14-14 के समूह में लिया गया था। इस परीक्षा का आयोजन सहायक निदेशक उच्च शिक्षा विभाग बी एल शर्मा ने किया था। आज इसका परिणाम जारी कर दिया जाएगा।

लिपिक के प्रमोशन के लिए डीपीसी की बैठक आज

राजकीय महाविद्यालयों में लिपिकों का प्रमोशन कर के वरिष्ठ लिपिक के लिए डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी की बैठक आज आयोजित की जाएगी। बता दें कि राजकीय महाविद्यालयों के सभी कर्मचारियों की सेवा से जुड़ी सभी फाइलों को तैयार किया जा चुका है। सोमवार को होने वाली बैठक मैं इसका फैसला लिया जाएगा



\
Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story