×

UP NHM PHN Tutor Recruitment 2022: यूपी में पब्लिक हेल्थ नर्स ट्यूटर पदों पर बंपर वैकेंसी, जानें सब कुछ

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, यूपी में पब्लिक हेल्थ नर्स ट्यूटर के 190 पदों पर भर्तियां आमंत्रित की है। इन रिक्त पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 20 जुलाई 2022 निर्धारित है।

aman
Written By aman
Published on: 7 July 2022 6:16 PM IST
up nhm phn tutor recruitment 2022 apply 190 posts for up public health nurse tutor job
X

UP NHM PHN Tutor Recruitment 2022

UP NHM PHN Tutor Recruitment 2022 : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission), उत्तर प्रदेश में पब्लिक हेल्थ नर्स ट्यूटर (Public Health Nurse Tutor) के पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। इन भर्तियों के माध्यम से 190 पदों को भरा जाना है। यहां आपको बता दें कि, कुल 190 पदों में से 76 अनारक्षित (Unreserved) हैं। इनमें 52 ओबीसी (OBC) अभ्यर्थियों के लिए, 40 अनुसूचित जाति (SC), 19 पद आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग (EWS) के लिए, तो 3 सीट अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षित हैं।

अगर, आप भी योग्य और इच्छुक उम्मीदवार हैं तो इन रिक्त पदों के लिए आज ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 6 जुलाई 2022 से प्रारंभ हो चुकी है। अप्लाई करने की आखिरी तारीख 20 जुलाई 2022 निर्धारित है। आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन (Online Application) कर सकते हैं। बता दें कि, ये भर्तियां कॉन्ट्रेक्ट आधार (Contract Basis) पर होंगी।

UP NHM PHN Tutor Recruitment 2022 के लिए शैक्षिक योग्यता :

- इन पदों पर भर्ती के लिए बीएससी नर्सिंग (B.Sc Nursing), पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग (Post Basic B.Sc Nursing) तथा लेबर रूम (Labor Room) में कम से कम 03 वर्षों का क्लिनिकल एक्सपीरियंस (Clinical Experience) होना अनिवार्य है।

या (Or)

- एमएससी नर्सिंग (गायने/पीडियाट्रिक्स) (MSc Nursing (Gynecology/Paediatrics) और लेबर रूम (Labor Room) में कम से कम 2 साल का क्लिनिकल एक्सपीरियंस होना चाहिए।

- यूपी नर्स और मिडवाइफ काउंसिल (UP Nurse and Midwife Council) से नर्स और मिडवाइफ के रूप में रजिस्टर्ड तथा वैध प्रमाण पत्र (valid certificate) होना जरूरी है।

UP NHM PHN Tutor Recruitment 2022 के लिए उम्र सीमा :

- आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, अभ्यर्थियों की अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष होनी चाहिए।

- उम्र की गणना 01 जुलाई 2022 से की जाएगी।

- SC/ST श्रेणी के अभ्यर्थियों को 5 साल और OBC को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी।

- दिव्यांग (Handicapped) को वर्ग के हिसाब से 10 से 15 साल तक की छूट मिलेगी।

UP NHM PHN Tutor Recruitment 2022 की चयन प्रक्रिया :

- आवेदन के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

- कुल रिक्तियों के तीन गुना उम्मीदवारों की वेट लिस्ट (wait list) बनाई जाएगी।

UP NHM PHN Tutor Recruitment 2022

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश में पब्लिक हेल्थ नर्स ट्यूटर का वेतन 35000 रुपए प्रति महीना होगा। यह नौकरी संविदा के आधार पर होगी।

UP NHM PHN Tutor Recruitment 2022 के आवेदन में लगने वाले दस्तावेज :

- 10वीं की मार्कशीट (10th Marksheet)

- 12वीं की मार्कशीट (12th Marksheet

- बीएससी नर्सिंग मार्कशीट (B.Sc Nursing Marksheet)/पोस्ट बेसिक बीएससी (Post Basic B.Sc)

- साथ ही, उत्तर प्रदेश नर्स और दाइयों परिषद (UP Nurses & Midwives Council) से नर्स और दाई के रूप में पंजीकरण प्रमाण पत्र।

- अभ्यर्थी का आधार कार्ड (Aadhar card)

- कैंडिडेट का अनुभव प्रमाण पत्र (Experience Certificate)

- वेतन प्रमाण के लिए 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट (3 Months Bank Statement for Salary Proof)

- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) (Caste Certificate)

- विशेष श्रेणी प्रमाणपत्र (Special Category Certificate) - ईडब्ल्यूएस (यदि लागू हो)

- फोटोग्राफ और हस्ताक्षर (Photograph and Signature)।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story