×

UP NHM Recruitment 2022: UP NHM में निकली पीएचएन ट्यूटर पद के लिए वैकेंसी, मिलेगी 35 हजार सैलरी

UP NHM Recruitment 2022: इस भर्ती के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया 11 अगस्त 2022 से शुरू है, जबकि आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 अगस्त 2022 है। इस वैकेंसी के तहत कुल 100 पद भरें जाएंगे।

Durgesh Sharma
Written By Durgesh Sharma
Published on: 11 Aug 2022 7:46 PM IST
up nhm recruitment 2022 know education qualification age limit selection process vacancy in up nhm
X

 UP NHM Recruitment 2022 (Social Media)

UP NHM Recruitment 2022: अगर आप स्वास्थ्य विभाग में नौकरी तलाश कर रहें हैं, तो यह खबर आप के लिए हैं। जी हां, आपको बता दें कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) उत्तर प्रदेश ने अनुबंध के आधार पर पीएचएन ट्यूटर पद के लिए नोटिफिकेशन जारी किए हैं। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। इस भर्ती के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया 11 अगस्त 2022 से शुरू है, जबकि आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 अगस्त 2022 है। इस वैकेंसी के तहत कुल 100 पद भरें जाएंगे।

UP NHM Recruitment 2022: महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि- 11 अगस्त 2022

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 21 अगस्त 2022

UP NHM Recruitment 2022: वैकेंसी डिटेल

कुल पद- 100

अन्य पिछड़ा वर्ग- 55 पद

अनुसूचित जाति वर्ग- 41 पद

अनुसूचित जनजाति- 4 पद

UP NHM Recruitment 2022: शैक्षिक योग्यता

उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से नर्सिंग में B.Sc. या M.Sc. की डिग्री होना जरूरी है। साथ ही उम्मीदवार का यूपी नर्स एंड मिडवाइव्स काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना आवश्यक है।

UP NHM Recruitment 2022: आयु सीमा

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तक निर्धारित हैं। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी।

UP NHM Recruitment 2022: वेतन

इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 35,000 रुपये वेतन के रूप में मिलेगा।

UP NHM Recruitment 2022: चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन शैक्षिक प्रमाण-पत्रों में प्राप्त अंको के आधार पर किया जायेगा।

UP NHM Recruitment 2022: ऐसे करें आवेदन

1. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाएं।

2. अब "Opportunities" लिंक पर क्लिक करें।

3. अब PHN ट्यूटर पद के लिए उपलब्ध आवेदन लिंक पर क्लिक करें।

4. पंजीकरण करे और आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें।

5. फॉर्म जमा करे और भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट ले लें।



Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story