×

UP PCS PRE EXAM 2024: 7-8 दिसंबर को हो सकती है यूपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा, जल्द होगी आधिकारिक घोषणा

UP PCS PRE EXAM 2024: UPPSC PCS प्री एग्जाम 2024 की संभावित परीक्षा 7 8 दिसम्बर को हो सकती है पहले ये 26 और 27 अक्टूबर को होनी थी पर बाद में इसे स्थगित कर दिया गया था

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 12 Oct 2024 4:41 PM IST (Updated on: 12 Oct 2024 10:46 PM IST)
UP PCS PRE EXAM 2024: 7-8 दिसंबर को हो सकती है यूपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा, जल्द होगी आधिकारिक घोषणा
X

UP PCS PRE EXAM 2024: उत्तर प्रदेश आयोग द्वारा यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 अब 7 और 8 दिसंबर को आयोजित की जा सकती है। UPPSC द्वारा परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं। आयोग द्वारा फिलहाल सभी जिलों के डीएम को पत्र भेजकर परीक्षा के लिए प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों की सूचना मांगी गयी है। लोक सेवा आयोग द्वारा UP PCS प्री परीक्षा की अगले सप्ताह नई परीक्षा तिथियों की आधिकारिक घोषणा हो सकती है .

26 व 27 अक्टूबर की परीक्षा की गयी निरस्त

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा सचिव अशोक कुमार ने परीक्षा केंद्र वाले जिलों को भेजे गए पत्र में इन तिथियों का स्पष्ट उल्लेख किया है। इस प्रस्तावित पत्र में जिक्र है 26 व 27 अक्तूबर को प्रस्तावित पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा कुछ कारणों से स्थगित कर दी गयी थी I इस परीक्षा को अब 7 और 8 दिसंबर को आयोजित करने का निर्णय लिया गया हैI

UP PCS PRE परीक्षा में कुल 5,76,154 अभ्यर्थी पंजीकृत

UP पीसीएस-2024 के लिए कुल 5,76,154 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। हालांकि आयोग की ओर से अभी नई तिथियों की औपचारिक घोषणा नहीं की गई है। आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी के हालांकि आयोग की ओर से अभी नई तिथियों की औपचारिक घोषणा नहीं की गई है। परीक्षा की बदली तिथियों की घोषणा एक सप्ताह के भीतर कर दी जाएगी।

UP PCS PRE परीक्षा होगी दो शिफ्ट में

यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा दो शिफ्ट में होगी प्रथम पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक होगी, जबकि द्वितीय पाली दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक आयोजित होगी। आयोग द्वारा सभी डीएम से ऐसे परीक्षा केंद्रों की सूची भेजने का प्रस्ताव जारी करने का निर्देश दिए हैं जिसमें 480 और 384 परीक्षार्थियों की बैठने की क्षमता होI परीक्षा केंद्रों की डिटेल 17 अक्तूबर तक उपलब्ध कराने को के निर्देश प्रेषित किये गए हैं I



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story