TRENDING TAGS :
Up police bharti exam: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की PET परीक्षा होंगी दिसंबर में, जानें कब होगा एग्जाम
UP police Bharti exam: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी हो चुका है इसकी अगली प्रक्रिया PET एग्जाम दिसंबर में होगा
Up police Bharti Exam: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा का परिणाम हाल ही में जारी हुआ है. इस प्रथम चरण की परीक्षा में 174316 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है। परीक्षा का अगला चरण डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं फिजिकल टेस्ट का सम्पन्न किया जाना है . कैंडिडेट्स को इस परीक्षा में तय योग्यता के अनुसार शामिल होना होगा।
दिसंबर के तीसरे सप्ताह में होगा PET
यूपी पुलिस विभाग द्वारा प्रकाशित अधिसूचना के अनुसार शारीरिक मानक परीक्षण (PET) एवं दस्तावेज सत्यापन (DV) का कार्य दिसंबर 2024 माह के तृतीय सप्ताह से प्रकाशित हो सकता है। बोर्ड की ओर से ऑफिशियल डेट्स की घोषणा अलग से की जाएगी।यूपी पुलिस कॉस्टेबल पदों पर चयनित होने के लिए कैंडिडेट को निर्धारित सम्यसीमा के अनुसार निर्देशित समय में दौड़ पूरी करनी होगी और साथ ही वर्ग के अनुसार उनकी न्यूनतम लंबाई (सीना/ पुरुष उम्मीदवारों के लिए) होना भी जरूरी है।
ये है PET का मानक
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती में जो भी अभ्यर्थी सेलेक्ट होंगे उन पुरुष कैंडिडेट्स को 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी। इसके अतिरिक्त जो महिला अभ्यर्थी होंगी उनको 14 मिनट में 2.4 किमी की रनिंग अनिवार्य तौर पर करनी होगी।
ये है जरूरी प्रक्रिया
फिजिकल परीक्षा के लिए जो भी कैंडिडेट्स उत्तीर्ण होंगे उनके लिए आमंत्रण पत्र परीक्षा तिथि से कुछ दिन पूर्व रिलीज कर दिए जायेंगे। प्रवेश पत्र केवल ऑनलाइन उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की अधिकृत वेबसाइट uppbpb.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. कैंडिडेट्स का फिजिकल के साथ ही डॉक्युमेन्ट वेरिफिक्शन भी किया जायेगा। ऐसे में अभ्यर्थी अभी से सभी आवश्यक दस्तावेजों की फाइल तैयार करके रख लें। अगर जो दस्तावेज मांगे गए हैं वो उपलब्ध नहीं हुए तों अभ्यर्थियों को भर्ती के अगले चरण में जाने की अनुमति नहीं मिलेगी.
ये हैं वर्ग अनुसार अंक
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परिणाम पुलिस बोर्ड द्वारा (सामान्य/ ओबीसी/ एससी/ एसटी/ ईडब्ल्यूएस) के अनुसार कटऑफ मार्क्स भी घोषित हो जाएंगे. जो अभ्यर्थी वर्गानुसार निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे वे भर्ती के अगले स्तर के फिजिकल टेस्ट के लिए प्रवेश करेंगे.फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और फिजिकल एन्ड्योरेंस टेस्ट (PET) की शुरुआत 15 दिसंबर 2024 से हो सकती है।
कैटेगरी के अनुसार जानें कटऑफ
सामान्य वर्ग के लिए कटऑफ: 214.04644ओबीसी वर्ग का कटऑफ: 198.99599
महिला कैटेगरी का कटऑफ: 203.90879
स्वतंत्रता सेनानी आश्रित कैटेगरी का कटऑफ: 75.96059
आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) वर्ग का कटऑफ: 187.31758
महिला वर्ग के लिए कटऑफ: 180.23366
ओबीसी वर्ग की कटऑफ: 198.99599
एक्स सर्विसमैन की कटऑफ: 59.00371
एससी वर्ग महिला की कटऑफ: 169.13167
एसटी वर्ग महिला की कटऑफ: 136.02707
रिजल्ट कैसे कर सकेंगे चेक
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परिणाम प्रकाशित करने के लिए अभ्यर्थी को सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर अनिवार्य रूप से जाना होगा।
इसके बाद परिणाम देखने के लिए मांगी गई डिटेल (लॉग इन क्रेडेंशियल) पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि दर्ज करनी होंगी.
इसके बाद up कांस्टेबल भर्ती परीक्षा परिणाम स्क्रीन पर आ जायेगा वहां से अभ्यर्थी रिजल्ट चेक कर सकते हैं