×

UP POLICE BHARTI EXAM 2024: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए जल्द ही जारी हो सकता है रिजल्ट और कट ऑफ, अपडेट रहें वेबसाइट पर

UP POLICE BHARTI EXAM 2024: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए जल्द ही परिणाम और cut off प्रकाशित हो सकती है

Garima Shukla
Published on: 7 Nov 2024 8:05 PM IST
UP POLICE BHARTI EXAM 2024: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए जल्द ही जारी हो सकता है रिजल्ट और कट ऑफ, अपडेट रहें वेबसाइट पर
X

UP POLICE BHARTI EXAM : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) द्वारा किसी भी समय UP पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट जारी किया जा सकता है। हालांकि अभी तक UP Police Constable परिणाम की कोई भी अधिकृत सूचना प्रकाशित नहीं की गयी है.यूपी पुलिस कांस्टेबल 2024 परीक्षा के लिए कई कैंडिडेट्स अनाउंसमेंट की प्रतीक्षा कर रहे हैं.

उत्तर कुंजी पहले ही हो चुकी है जारी

यूपीपीआरपीबी ने पहले ही UP Police Answer Key 2024 जारी कर दी है। सम्भावना है कि बोर्ड जल्द ही UP Police Result Date 2024 या यूपी पुलिस कांस्टेबल परिणाम 2024 की सूचना भी जल्द ही प्रकाशित कर देगा.

इस वेबसाइट पर रिजल्ट और कटऑफ होगी घोषित

UP Police Constable परिणाम से संबंधित अनाउंसमेंट के बाद, कैंडिडेट्स अपना परिणाम बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट uppbpb.gov.in पर चेक कर सकते हैं। परिणाम के साथ ही up पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा श्रेणी के अनुसार कट-ऑफ मार्क्स भी जारी किए जाएंगे ।

इतने पदों पर होगी भर्ती

यूपीपीआरपीबी भर्ती अभियान के जरिए विभाग द्वारा 60,244 रिक्त पदों को भरा जाएगा.। UP Police Constable 2024 परीक्षा यूपी के 67 जिलों में 1,174 केंद्रों पर संचालित की गई थी। UP Police Constable 2024 परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को जारी की गयी थी बोर्ड द्वारा इस परीक्षा की कट ऑफ लिस्ट भी उच्च स्तर तक जा सकती है.

अनुमानित Cut ऑफ

सामान्य वर्ग के लिए 188 से 193 कट ऑफ जारी की जा सकती है.ओबीसी- 173 से 178 तक cut off घोषित हो सकती है.एससी - 144 से 149 तक cut ऑफ पहुंच सकती है. एसटी- 113 से 118 तक cut ऑफ जा सकती है



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story