×

UP police Bharti Exam : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा परिणाम जल्द होगा जारी, इस लिंक से कर सकते हैं डाउनलोड

Up police bharti exam : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा परिणाम जल्द जारी होगा अभ्यर्थी अधिकृत वेबसाइट से चेक कर सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 17 Nov 2024 1:04 PM IST (Updated on: 17 Nov 2024 4:05 PM IST)
UP police Bharti Exam : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा परिणाम जल्द होगा जारी, इस लिंक से कर सकते हैं डाउनलोड
X

Up police Bharti Exam: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती रिजल्ट 2024 उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा लिखित परीक्षा परिणाम जल्द हीं जारी किया जाएगा. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा रिजल्ट ऑनलाइन यूपीपीआरपीबी की अधिकृत वेबसाइट uppbpb.gov.in पर घोषित किया जाएगा. हालांकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगिआदित्यनाथ ने परीक्षा का परिणाम अक्टूबर में हीं जारी किये जाने की घोषणा की थी.

इस तिथि में हुई थी परीक्षा

उत्तर प्रदेश भर्ती बोर्ड द्वारा up police बोर्ड परीक्षा का आयोजन 23, 24 25, 30 एवं 31 अगस्त 2024 को संपन्न किया गया था । इसके बाद विभाग द्वारा 11 सितंबर को अंतिम उत्तर कुंजी 30 अक्टूबर को जारी की गई थी। फाइनल आंसर की जारी हुए काफ़ी समय हो चुका है. इसका इंतजार जल्द हीं खत्म हो सकता है

इस परीक्षा का परिणाम हुआ जारी

यूपी पुलिस भर्ती रिजल्ट 2024 जारी होने के बाद इन प्रक्रिया के माध्यम से परिणाम चेक कर सकते हैं

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को सर्वप्रथम वेबसाइट uppbpb.gov.in पर विजिट करना अनिवार्य है. परिणाम चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को परिणाम से संबंधित एक्टिव लिंक पर विजिट करना होगा। परिणाम चेक करने के लिए मांगी गई लॉगिन डिटेल और अन्य विवरण दर्ज करने होंगे. इसके बाद कैंडिडेट्स को Up पुलिस भर्ती परीक्षा परिणाम के लिए जारी लिंक पर जाना होगा.

शारीरिक मानक परीक्षा और दक्षता परीक्षा होंगी जल्द

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा पास के बाद अभ्यर्थी की शारीरिक मापतौल परीक्षण (पीएमटी) और शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) होगा.इसके लिए कैंडिडेट्स के कुछ मानक तय किये गए हैं. यदि इन सभी मानकों पर अभ्यर्थी खरे उतरते हैं तो इसके बाद उनका दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा।

इतने लाख परीक्षार्थी परीक्षा में हुए थे शामिल

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा 2024 में करीब 48 लाख कैंडिडेट्स परीक्षा देने के लिए उपस्थित हुए थे यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में जो कुल कैंडिडेट शामिल हुए थे उनकी संख्या 28.91 लाख थी. यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा राज्य भर के 67 जिलों के 1,174 परीक्षा केंद्रों पर संचालित हुई थी।




Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story