×

UP POLICE PET exam: UP पुलिस PET होगी दिसंबर के तीसरे सप्ताह में, जानें क्या है योग्यता

UP police Bharti PET : up पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए pet जल्द ही दिसंबर में प्रस्तावित है अभ्यर्थी इस टेस्ट के लिए जारी मानक और योग्यता संबंधी जरूरी जानकारी ले सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 5 Dec 2024 8:45 AM
UP POLICE PET exam: UP पुलिस PET होगी दिसंबर के तीसरे सप्ताह में, जानें क्या है योग्यता
X

Up police Bharti PET: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) के रिटेन एग्जाम में करीब 174316 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है. अब जो अभ्यर्थी सफल हुए हैं उन्हें शारीरिक मानक परीक्षण (PET) एवं दस्तावेज सत्यापन (DV) के अगले चरण में शामिल होना है यूपी पुलिस बोर्ड द्वारा फिजिकल टेस्ट शरीरिक मानक परीक्षा दिसंबर के तृतीय सप्ताह में प्रस्तावित की गयी है । जो भी अभ्यर्थी पीईटी में शामिल होने वाले हैं वे अधिकृत वेबसाइट पर अपनी नज़र बनाये रखें. एडमिट कार्ड और अन्य जरूरी टेस्ट संबंधी जानकरी अधिकृत वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी होगी.

योग्यता

Up पुलिस भर्ती की शारीरिक मानक परीक्षण (PET) के अंतर्गत कैंडिडेट्स का शारीरिक मानक एवं दौड़ जैसी एक्टिविटीज का परीक्षण होगा। पुरुष कैंडिडेट्स 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ में भाग लेना होगा। कुछ महिला अभ्यर्थी को 14 मिनट में 2.4 किमी की दौड़ का हिस्सा बनना होगा

इतनी होना चाहिए लम्बाई का मानक

PET के समय जनरल, ओबीसी एवं एससी श्रेणी से संबंधित जो भी अभ्यर्थी की न्यूनतम लंबाई 168 सेमी होनी चाहिए। पुरुष अभ्यर्थी के सीने की माप बिना फुलाए 79 सेमी एवं फुलाकर 84 सेमी होना चाहिए। एससी वर्ग से आने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम लंबाई 160 सेमी निर्धारित की गयी है। सीना बिना फुलाए 77 सेमी एवं फुलाकर 82 सेमी निर्धारित की गयी है.

अन्य वर्ग से आने वाली महिला कैंडिडेट्स की हाइट 152 सेमी होनी चाहिए जबकि st श्रेणी से जो महिला की न्यूनतम लंबाई 147 सेमी तय की गई है हालांकि इन सभी के लिए अलग से कुछ मानक तय किए गये हैं कैंडिडेट्स को पूरी इनफार्मेशन up बोर्ड की वेबसाइट से मिल सकती है. Pet एवं pst के साथ ही टेस्ट के समय उम्मीदवारों का दस्तावेज का सत्यापन की प्रक्रिया भी होगी ।

तीनो परीक्षा में शामिल होने के बाद मिलेगी नियुक्ति

Pet और dv के बाद अंत में कैंडिडेट्स को मेडिकल एग्जामिनेशन में हिस्सा लेना होगा। इस प्रक्रिया में कैंडिडेट्स को पूर्ण तौर पर शारीरिक रूप से स्वस्थ होना आवश्यक है तभी कैंडिडेट्स अंतिम मेरिट लिस्ट में जगह दी जाएगी। इन सभी परीक्षा में. जो भी अभ्यर्थी पास होंगे उनकी नियुक्ति अंतिम तौर पर होगी

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story