UP Police Constable Recruitment 2024: 30 अगस्त की यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने छोड़ी, आज है अंतिम परीक्षा

UP Police Constable Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 30 अगस्त 2024 को हुई यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 के आंकड़े जारी कर दिए हैं UP Police Constable Exam 2024, यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के सेकंड लास्ट डे पर 9,63,613 अभ्यर्थियों को एग्जाम देना था. लेकिन 2 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा छोड़ दी.

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 31 Aug 2024 5:00 AM GMT (Updated on: 31 Aug 2024 5:00 AM GMT)
UP Police Constable Recruitment 2024: 30 अगस्त की यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने छोड़ी, आज है अंतिम परीक्षा
X

UP POLICE BHARTI 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा देश की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा खत्म होने वाली है. अगस्त में यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 पांच दिन संचालित हुई थी. आज यूपी कांस्टेबल परीक्षा का अंतिम दिन है I इस परीक्षा के लिए बड़ी संख्या में आवेदन आए थे लेकिन लाखों परीक्षार्थी ने परीक्षा छोड़ दी थी.

2 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा छोड़ी

कल 30 अगस्त को हुई उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 के आंकड़े जारी कर दिए हैं I यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के अंतिम दो दिन 9,63,613 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी लेकिन 2 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा छोड़ दी. 30 अगस्त 2024 को भी कई संदिग्ध अभ्यर्थी परीक्षा देते हुए पकड़े गए.

UP Police Constable Recruitment Exam: दो शिफ्ट में हुई थी परीक्षा

30 अगस्त 2024 को हुई यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए कुल 9,63,613 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है . इनमें से 4,81,838 अभ्यर्थियों को प्रथम पाली में और 4,81,775 को द्वितीय पाली में यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा देनी थी. इनमें से सिर्फ 8,03,842 अभ्यर्थियों ने ही यूपी पुलिस प्रवेश पत्र डाउनलोड किए थे. इनमें से भी 6,91,936 अभ्यर्थी ही यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे. इसके अलावा 94 संदिग्ध अभ्यर्थी भी पकड़े गए थे.

UP Police Constable Recruitment Exam: पहली पाली का क्या था हाल?

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के 4,81,838 अभ्यर्थियों को 30 अगस्त 2024 को प्रथम पाली में परीक्षा देनी थी, इनमें से 4,01,870 अभ्यर्थियों ने यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र डाउनलोड किए थे. वहीं, 3,44,590 अभ्यर्थियों ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दी थी. पहली पाली की परीक्षा में सिर्फ 71.51% ही उपस्थिति दर्ज हुई थी. परीक्षा के दौरान कुल 61 संदिग्ध/ गलत अभ्यर्थियों को पकड़ा गया था.

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story